All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ट्रक ड्राइवरों का सफर बनेगा सुविधाजनक, केबिन में AC लगाना हुआ अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम

Truck AC Cabin: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा, 1 अक्टूबर, 2025 या उसके बाद बनने वाले N-2 और N-3 श्रेणी के वाहनों के केबिन में एयर कंडिशन (AC) लगानी होगी.

ये भी पढ़ें– अब Royal Enfield भी बेचेगी पुरानी मोटरसाइकिलें, नई का बजट नहीं तो यहां आएं

Truck AC Cabin: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक चालकों के लिए सफर को सुविधाजनक बनाने के मकसद से अक्टूबर, 2025 से बनने वाले ट्रकों के केबिन में एयरकंडीशनर देना अनिवार्य कर दिया है. मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, 1 अक्टूबर, 2025 या उसके बाद बनने वाले N-2 और N-3 श्रेणी के वाहनों के केबिन में एयर कंडिशन (AC) लगानी होगी.

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जुलाई में ही ट्रक चालकों के लिए केबिन में एयरकंडीशनर लगाना अनिवार्य किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें– Tata, Maruti के बाद अब इस ऑटो कंपनी की कार हो जाएंगी महंगी; 1 जनवरी से लागू होंगे नए दाम

ट्रकों के केबिन में एयरकंडीशनर अनिवार्य

गडकरी ने हाल ही में कहा था कि माल ढुलाई में ट्रक चालक बहुत अहम भूमिका निभाते हैं लिहाजा उनके कामकाज के हालात और मनोदशा को ठीक रखने के लिए इस पर ध्यान देना जरूरी है. उन्होंने जल्द ही ट्रकों के केबिन में एयरकंडीशनर देना अनिवार्य करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें– ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा दोबारा, समय रहते लपक लें अपनी फेवरेट कार, 11.85 लाख तक का डिस्काउंट!

गडकरी ने ट्रक चालकों के अत्यधिक गर्मी में काम करने का हवाला देते हुए कहा था कि कुछ पक्ष केबिन में एयरकंडीशनर (AC) देने से ट्रक की लागत बढ़ने का तर्क दे रहे थे. लेकिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इसे अनिवार्य करने के पक्ष में रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top