All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo लाया बजट में गदर फोन, 14 हजार में मिल रहे हैं भरभर कर फीचर्स, डिस्प्ले है जबरदस्त

Vivo ने चीन में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है जो 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है.

नई दिल्ली. Vivo Y36i को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन कंपनी के Y36 स्मार्टफोन का अफोर्डेबल वर्जन है और इसके फीचर्स भी मिलते-जुलते हैं. इस हैंडसेट में 4GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Realme ने लॉन्च किया झटपट फुल चार्ज होने वाला सबसे तगड़ा Smartphone! जानिए फीचर्स

Vivo Y36i के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. इस फोन को डीप स्पेस ब्लैक, फैंटेसी पर्पल और गैलेक्सी गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है.

Vivo Y36i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 13 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,670 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है.

ये भी पढ़ें– Urbn ने उतारा दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक, 20,000mAh की बैटरी से है लैस

Vivo Y36i के रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Xiaomi ने चुपके से लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार से भी कम, यहां जानें सभी फीचर्स

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top