Do Dhage Sri Ram Campaign: “दो धागे श्री राम के लिए” अभियान पुणे में शुरू हो चुका है. इसमें हजारों लोग राम लला के लिए पोशाक (वस्त्र) तैयार करने के लिए हथकरघे पर बुनाई करते नजर आए.
ये भी पढ़ें– Delhi AQI: दिल्ली में नहीं कम हो रहा पॉल्यूशन! कई इलाकों में 320 के पार हुआ AQI
ये अभियान कुल 13 दिन चलेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और पुणे के हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से ये कराया जा रहा है, जोकि 10 दिसंबर से शुरू हुआ था.
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक, रामलला के लिए वस्त्र सुनहरे धागे से तैयार किए जा रहे हैं. ट्रस्ट ने देश के हर राज्य से आवश्यक धागों के साथ हथकरघा पुणे लाया है. लोगों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से बुनाई प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें– डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए जरूरी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं मानी ये बात तो खाता हो सकता है फ्रीज
अभियान की आयोजक अनघा घैसास ने राम लला के लिए इस प्रयास में समुदाय को शामिल करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “अगले 13 दिनों में लगभग 10 लाख लोगों ने ‘दो धागे’ (दो धागे) बुनाई करते हुए भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है.”