All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

पुणे में PM मोदी को मिला लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड, बोले- सम्‍मान के साथ जिम्‍मेदारी भी

पीएम मोदी को आज लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान एनसीपी के प्रमुख शरद पवार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे.

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे (Pune) का दौरा कर रहे हैं. पुणे पहुंचकर उन्होनें सबसे पहले दगडूशेठ हलवाई गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्‍मान मिलना अविस्‍मरणीय अनुभव है और सम्‍मान मिलने के साथ जिम्‍मेदारी भी आती है.

ये भी पढ़ें –  Dream Girl 2 Poster: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए पोस्टर ने लगाया ट्रैफिक जाम, देखें आशिकों की लाइन

उन्होनें कहा, “आज का ये दिन मेरे लिए बहुत अहम है, मैं यहां आकर जितना उत्साहित हूं, उतना ही भावुक भी हूं. आज हम सबके आदर्श और भारत के गौरव बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि है साथ ही आज अन्ना भाऊ साठे जी की जन्मजयंती भी है. पीएम मोदी ने कहा, लोकमान्य तिलक जी तो हमारे स्वतंत्रता इतिहास के माथे के तिलक हैं साथ ही अन्ना भाऊ ने भी समाज सुधार के लिए जो योगदान दिया, वो अप्रतिम है, असाधारण है. मैं इन दोनों ही महापुरुषों के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, ये पुण्यभूमि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है. ये चाफेकर बंधुओं की पवित्र धरती है. इस धरती से ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले की प्रेरणाएं और आदर्श जुड़े हैं. जो जगह, जो संस्था सीधे तिलक जी से जुड़ी रही हो, उसके द्वारा लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस सम्मान के लिए हिंद स्वराज्य संघ और आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ें – IGNOU July Admission 2023: इग्नू ने एक बार फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, जल्द करें अप्लाई

उन्होनें कहा, हमें जब कोई अवार्ड मिलता है, तो उसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती है और जब उस अवार्ड से तिलक जी का नाम जुड़ा हो, तो दायित्वबोध और भी कई गुना बढ़ जाता है. मैं लोकमान्य तिलक नेशनल अवॉर्ड 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं. अंग्रेजों ने धारणा बनाई थी कि भारत की आस्था, संस्कृति, मान्यताएं, ये सब पिछड़ेपन का प्रतीक हैं लेकिन, तिलक जी ने इसे भी गलत साबित किया. इसलिए भारत के जनमानस ने न केवल खुद आगे आकर तिलक जी को लोकमान्यता दी, बल्कि लोकमान्य का खिताब भी दिया. इसीलिए महात्मा गांधी ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top