पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) उन बैंकों में शामिल है जो ग्राहकों को एक साल की एफडी पर बेहतरीन डील दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 365 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Balika Samridhi Yojana: सुरक्षित करें बेटी का भविष्य, जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार उठाएगी खर्चा, ऐसे उठाएं फायदा
नई दिल्ली. जब भी सेविंग्स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) उन बैंकों में शामिल है जो ग्राहकों को एक साल की एफडी पर बेहतरीन डील दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 365 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें– रोज बचाएं 43 रुपये तो धूमधाम से होगी बेटी की शादी, गांव वाले पूछेंगे- कहां से लाए इतना पैसा? लॉटरी लगी क्या
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी दरें
7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए 3.00 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 3.50 फीसदी
15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 4 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए 5 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 5.50 फीसदी
91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए 5 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 5.50 फीसदी
181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए 5.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6 फीसदी
211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए 6 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.50 फीसदी
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.75 फीसदी
1 साल – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
ये भी पढ़ें– सबसे बड़े सरकारी बैंक ने दिया बड़ा झटका, लोन कर दिया महंगा, चेक कर लें कितना बढ़ा रेट
1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.75 फीसदी
3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.00 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.00 फीसदी
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.75 फीसदी
399 दिन (बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए 7.16 वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.65 फीसदी