All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सबसे बड़े सरकारी बैंक ने दिया बड़ा झटका, लोन कर दिया महंगा, चेक कर लें कितना बढ़ा रेट

SBI

एसबीआई ने अपने अधिकतर टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. 15 दिसंबर यानी आज शुक्रवार से ही नए रेट्स लागू हो चुके हैं.

प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. बैंक ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक से लोन लेना और लोन की किश्तें भरना महंगा पड़ेगा. 15 दिसंबर यानी आज शुक्रवार से ही नए रेट्स लागू हो चुके हैं. एसबीआई ने अपने अधिकतर टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें– रोज बचाएं 43 रुपये तो धूमधाम से होगी बेटी की शादी, गांव वाले पूछेंगे- कहां से लाए इतना पैसा? लॉटरी लगी क्या

क्या है SBI MCLR Rates?

ओवरनाइट टेन्योर पर अभी मौजूदा रेट 8 पर्सेंट है, इसे जस का तस रखा गया है. इसके अलावा सभी टेन्योर पर 5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है. 1 महीने के टेन्योर पर 8.20 पर्सेंट, 3 महीने के टेन्योर पर 8.20 पर्सेंट, 6 महीने के टेन्योर पर 8.55 पर्सेंट, एक साल में 8.65 पर्सेंट, दो साल के टेन्योर पर 8.75 पर्सेंट और तीन साल के टेन्योर पर 8.85 पर्सेंट का रेट चल रहा है. ये रेट आज से लागू हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Balika Samridhi Yojana: सुरक्षित करें बेटी का भविष्य, जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार उठाएगी खर्चा, ऐसे उठाएं फायदा

नीचे देखें रेट-

TenorExisting MCLR (In %)Revised MCLR (In %)
Over night8.008.00
One Month8.158.20
Three Month8.158.20
Six Month8.458.55
One Year8.558.65
Two Years8.658.75
Three Years8.758.85

ये भी पढ़ें– Crorepati Tips: करोड़पति बना सकता है ये गजब का फॉर्मूला… बस छोड़नी होगी रोजाना दो प्याली चाय!

बता दें कि MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी से होम लोन और ऑटो लोन महंगा होगा. जो ग्राहक लोन लेने जाएंगे, उन्हें इस बढ़त पर लोन लेना होगा, वहीं जो ग्राहक लोन ले चुके हैं, उन्हें इस बढ़ी हुई दर पर आगे की किश्तें भरनी होंगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top