All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Balika Samridhi Yojana: सुरक्षित करें बेटी का भविष्य, जन्म से लेकर पढ़ाई तक सरकार उठाएगी खर्चा, ऐसे उठाएं फायदा

Balika Samridhi Yojana: देश में एक ऐसी स्कीम चल रही है जो महिलाओं को उनके बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता देती है. इसके अलावा पढ़ाई के लिए भी सरकार खर्च करती है. आइए जानते हैं इस सरकारी स्कीम के बारे में.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से बच्चियों के लिए समय-समय पर कई सारी स्कीम पेश की जाती रही हैं. इन स्कीम्स के जरिए सरकार की कोशिश बच्चियों के भविष्य को बेहतर बनाना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है. ऐसी ही एक स्कीम है बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana). इस स्कीम के जरिए सरकार बच्चियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक के लिए आर्थिक मदद देती है. आइए जानते हैं इस सरकारी स्कीम के बारे में.

ये भी पढ़ें– Crorepati Tips: करोड़पति बना सकता है ये गजब का फॉर्मूला… बस छोड़नी होगी रोजाना दो प्याली चाय!

बालिका समृद्धि योजना को केंद्र सरकार की महिला और बाल विकास विभाग की ओर से बच्चियों के लिए साल 1997 में लॉन्च किया गया था. इसका फायदा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले यानी बीपीएल (BPL) परिवार में जन्म लेनी वाली बेटियों को दिया जाता है. बालिका समृद्धि योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक के लिए सालों तक आर्थिक मदद दी जाती है.

डिलीवरी के बाद 500 रुपये की आर्थिक मदद
सबसे पहले बेटी के जन्म पर मां को डिलीवरी के बाद 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद बच्ची की कक्षा 10 तक की पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से हर पड़ाव पर कुछ रुपये की वित्तीय मदद की जाती है.

ये भी पढ़ें– Old Pension Scheme को लेकर RBI का बड़ा बयान, जानें लागू करने से होगा कितना बुरा असर

  • कक्षा 1 से लेकर 3 तक – 300 रुपये सालाना
  • कक्षा 4 के लिए – 500 रुपये
  • कक्षा 5 के लिए – 600 रुपये
  • कक्षा 6 और 7 के लिए – 700 रुपये सालाना
  • कक्षा 8 के लिए – 800 रुपये
  • कक्षा 9 और 10 के लिए – 1000 रुपये सालाना

ये भी पढ़ें– Public Provident Fund: PPF में करने जा रहे हैं निवेश तो भूलकर भी इग्‍नोर न करें ये 5 बातें, वरना बाद में होगा पछतावा

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं.

योजना का कैसे उठाएं फायदा?
इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेजन कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में जाकर फॉर्म हासिल कर सकते हैं. ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों के फार्म अलग-अलग होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top