नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट में एक और नाम आज शामिल होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी और नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
ये भी पढ़ें– Samsung के बाद iPhone यूजर्स को चेतावनी! हैकर्स कर सकते हैं ये काम; मोदी सरकार बोली- तुरंत करें अपडेट
आज से गाड़ी संख्या 22416-22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस रूट पर चलने वाली ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद वाराणसी से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आसानी हो जाएगी। आज आसानी के एक दिन में वाराणसी से दिल्ली आकर वापस भी लौट सकेंगे। इसकी टाइमिंग इस तरह से रखी गई है, ताकि यात्री सुबह वाराणसी से निकलकर रात तक वापस अपने घर लौट भी सकें। ट्रेन का शिड्यूल, रूट, टाइमिंग तय कर दी गई है, हालांकि इसका किराया फिलहाल जारी नहीं किया गया है।
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को लेकर डिटेल सामने आ गई है। रेलवे की ओर से इसका नोटिफिकेश जारी कर दिया गया है, जिसमें ट्रेन के स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग की डिटेल साझा की गई है। यह ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक को बताया बड़ा चिंताजनक, विपक्ष को दी पॉजिटिव पॉलिटिक्स की सलाह
रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर रुकेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे नई दिल्ली से निकलकर शाम 11 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। यानी आप एक दिन में ही दिल्ली से वापस वराणसी लौट सकेंगे। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।
कितना होगा किराया 18 दिसंबर को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दिन यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के दौर पर वाराणसी से दिल्ली के बीच दौड़ेगी। 20 दिसंबर से यह ट्रेन आम नागरिकों के लिए खुल जाएगा। 16 कोच वाले इस वंदे भारत में दो कोच एग्जीक्यूटिव कार और बाकी के चेयरकार के होंगे। अगर किराए की बात करें तो फिलहाल इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत के चेयरकार का किराया 1750 रुपये और एग्जीक्यूटिव एसी चेयरकार का किराया 3305 रुपये के करीब है।
ये भी पढ़ें– चीन में आईफोन बैन! जानें प्रतिबंध की असल वजह? यू हीं नहीं ऐपल ने ड्रैगन से बनाई दूरी
माना जा रहा है कि नई ट्रेन का किराया भी इसके आसपास ही रहेगा। आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चली थी। ट्रेन की लोकप्रियता और यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इस रूट पर दूसरी वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है।