All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें, चेक कर लें पूरा शेड्यूल

VandeBharat

Sabarimala Special Vande Bharat Train: सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है. रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल और कोट्टायम के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

Sabarimala Special Vande Bharat Train: भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक सबरीमाला मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में चालू सीजन के दौरान श्रद्धालुओं को राहत देने और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने चेन्नई सेंट्रल और कोट्टायम के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों (Special Vande Bharat Express Train) को चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा इसी रूट पर रेलवे कुछ और ट्रेनों को भी चला रही है. आइए देख लेते हैं इसका पूरा रूट और शेड्यूल.

ये भी पढ़ें– चेक से लेन-देन करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

क्या है वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

साउदर्न रेलवे के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 06151 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-कोट्टायम वंदे भारत स्पेशल 15, 17, 22 और 24 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 04.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.15 बजे कोट्टायम पहुंचेगी.

वहीं, वापसी यात्रा के दौरान ये स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (06152) कोट्टायम-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 16, 18, 23 और 25 दिसंबर को 04.40 बजे केरल शहर से रवाना होगी और उसी दिन 17.15 बजे यहां पहुंचेगी. ट्रेन काटपाडी, सेलम, पलक्कड़ और अलुवा सहित स्टेशनों पर निर्धारित स्टॉप बनाएगी.

ये भी पढ़ें– ITR फाइल करने से चूक गए हैं, तो विलंबित इनकम टैक्स रिटर्न अब इस आखिरी तारीख तक कर सकते हैं दाखिल

चल रही हैं ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

Southern Railway सबरीमाला के लिए कुछ और भी स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसमें काचीगुडा-कोल्लम के बीच भी गाड़ी संख्या (07109/07110) शामिल हैं. गाड़ी संख्या 07109 दिसंबर की 18 और 25 तारीख, जनवरी की 1, 8 और 15 तारीख को चलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 07110 – 20 और 27 दिसंबर, 3, 10 और 17 जनवरी को चलेंगी. 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 06119 और 06120 को भी तंबरम और कोल्लम के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है, जो कि इस रूट पर 16 और 17 दिसंबर को चलेंगी. 

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: 3 महीने के ल‍िए बढ़ी सुव‍िधा, आधार में Free में नाम, पता और फोन नंबर कैसे अपडेट करें?

सीजन के दौरान लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यह पहल कुछ दिनों पहले सबरीमाला में तीर्थयात्रियों की अचानक वृद्धि के बाद उत्पन्न हुई कुप्रबंधन संबंधी स्थिति के बाद आई है. पहाड़ी मंदिर में आम तौर पर मंडलम-मकरविलक्कू सीज़न के दौरान भारी भीड़ देखी जाती है, जो इस साल 17 नवंबर से शुरू हुआ था. घटना के बाद केरल सरकार बीजेपी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. हालांकि, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को कहा कि सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में स्थिति नियंत्रण में है और कहा कि सरकारी मशीनरी मंदिर के मामलों में लगन से हस्तक्षेप कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top