All for Joomla All for Webmasters
समाचार

चीन में आईफोन बैन! जानें प्रतिबंध की असल वजह? यू हीं नहीं ऐपल ने ड्रैगन से बनाई दूरी

ऐपल आईफोन के इस्तेमाल को लेकर चीन में प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के दायरे में सरकार ऑफिस और फर्म आएंगी। मतलब इन जगह आप आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंTamil Nadu Rainfall: जलमग्न हुआ तमिलनाडु! स्कूल, कॉलेज, दफ्तर सब बंद, भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी

मतलब आप सरकारी अफसर हों या फिर आम लोग हों, सभी सरकारी जगह पर आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन सवाल उठता है कि जब आईफोन को सबसे सुरक्षित माना जाता है, तो उसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध क्यों लागया जा रहा है।

क्या है हकीकत

रिपोर्ट की मानें, तो अगर सरकार की ओर से किसी आईफोन की जासूसी की जाती है, तो ऐपल की तरफ से आईफोन यूजर्स को आगाह किया जाता है कि सरकार उसके आईफोन को ट्रैक कर रही है, लेकिन चीन ऐसा नहीं चाहता है, क्योंकि चीन में हर एक इंसान पर सरकार का कंट्रोल रहता है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही यूजर्स के पर्सनल डेटा के साथ समझौता किया जाता है।

ये भी पढ़ें पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक को बताया बड़ा चिंताजनक, विपक्ष को दी पॉजिटिव पॉलिटिक्स की सलाह

चीन का तर्क

चीन का कहना है कि उसकी तरफ से आईफोन के इस्तेमाल को सीमित कर दिया गया है। इसकी वजह चीन का विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करना है। इसके लिए लोकल सॉफ्टवेयर और घरेलू सेमीकंडक्टचर चिप के निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें, तो चाइनीज सरकार की ओर से सरकारी फर्म और विभाग में लोकल ब्रांडेड स्मार्टफोन इस्तेमाल को निर्देश दिया है। हालांकि ऐपल की तरफ से चीन के प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

चीन पर घटा ऐपल का भरोसा

बता दें कि चीन ऐपल आईफोन का एक बड़ा मार्केट है, लेकिन अमेरिका और चीन के खराब रिश्तों की वजह से चीन लोकली आईफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा रहा है, जबकि आईफोन प्रोडक्शन से चीन को काफी फायदा होता है।

ये भी पढ़ें– Bank Merger: अबकी बार इन सरकारी बैंकों का होगा मर्जर! सोशल मीडिया में आए एक लेटर से वायरल हो गई लिस्ट

साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होता है। लेकिन हकीकत यह भी है कि ऐपल का चीन पर भरोसा कम हुआ है। यही वजह है कि ऐपल अमेरिका से आईफोन प्रोडक्शन को भारत समेत अन्य देश की तरफ शिफ्ट कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top