All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया के 22 साल के बैटर का धुंआधार रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में रच दिया इतिहास, लगातार वनडे में करिश्मा

इस सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने वाले ओपनर साई सुदर्शन ने एक बार फिर से दमदार पारी खेली. पहले मुकाबले में फिफ्टी ठोकने वाले इस बैटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी हाफ सेंचुरी ठोक डाली. साई सुदर्शन ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें– BCCI का बड़ा फैसला, राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच, वनडे सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में किए बड़े बदलाव

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी. इस सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने वाले ओपनर साई सुदर्शन ने एक बार फिर से दमदार पारी खेली. पहले मुकाबले में फिफ्टी ठोकने वाले इस बैटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी हाफ सेंचुरी ठोक डाली. साई सुदर्शन ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें– ‘धोनी को चुना गया क्योंकि मेरा..’ पूर्व विकेटकीपर माही को लेकर किया बड़ा खुलासा, बयां किया खुद का दर्द

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मुकाबले में दमदार पारी खेली. इसी दौरे पर वनडे डेब्यू करने वाले इस युवा ने पहले मुकाबले में शानदार फिफ्टी जमाई थी. दूसरे वनडे में खेलने उतरे साई ने फिर से अर्धशतकीय पारी खेलकर खास कीर्तिमान बनाया. भारत की तरफ से खेलते हुए अपने पहले दो वनडे में हाफ सेंचुरी बनाने वाले साई महज दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले साल 1987 में दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने यह कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें– IPL Auction 2024 Live Streaming: दुबई में लगेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानें कब- कहां फ्री में उठा सकते हैं लाइव ऑक्शन का लुत्फ

साई सुदर्शन का शानदार डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में साई सुदर्शन ने भारत के लिए नाबाद पारी खेली थी. प्रोटियाज टीम से मिले 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस युवा ने 43 गेंद पर 9 चौके जमाते हुए 55 रन की नाबाद पारी खेली थी. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 88 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की की थी. दूसरे वनडे में जब भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही उसमें भी इस बैटर के नाम अर्धशतकीय पारी रही. साई सुदर्शन ने दूसरे मुकाबले में 83 गेंद खेलने के बाद 7 चौके और 1 छक्का जमाते हुए 62 रन बनाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top