All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सोशल मीडिया X का सर्वर हुआ क्रैश, भारत समेत इन देशों में यूजर्स को नहीं दिख रही टाइमलाइन

X Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (Former Twitter) यानी ट्विटर का सर्वर क्रैश हो गया है. यूजर्स को टाइमलाइन नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब कांड: अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब, कहा- मैं हर समन मानने को तैयार, मगर…

ऐसे में कई यूजर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की. जब आप X.com पर विजिट करेंगे तो आपको होम पेज पर Welcome to X! नजर आएगा, जहां Let’s Go भी नजर आ रहा है. (X Down) हालांकि हैशटैग्स, नोटिफिकेशन के ऑप्शंस नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको आपकी प्रोफाइल के ट्वीट्स नजर नहीं आएंगे. ऐसी प्रॉब्लम देश में ही नहीं दुनियाभर के कई देशों के यूजर्स के साथ आ रही है.

एक्स का सर्वर हुआ क्रैश

ट्विटर का सर्वर ग्लोबली डाउन हो गया है. ऐसा पहली बार नहीं. इससे पहले भी यूजर्स को ट्विटर में ये दिक्कत देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें– Land For Job: जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने लालू-तेजस्वी को भेजा समन, बिहार में सियासी हलचल तेज

X ने गुरूवार यानी 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे से रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था. वहीं कुछ देशों में प्लेटफॉर्म ने बुधवार को ही रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था, न यूजर्स ट्वीट कर पा रहे थे और न ही मैसेज भेज पा रहे थे. फिलहाल इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि ट्विटर का सर्वर कब काम करेगा.

Downdetector के मुताबिक, US में 47,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आई है, जो प्लेटफॉर्म को यूज नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो प्लेटफॉर्म पर ऐड्स और अपनी प्रोफाइल के ट्वीट्स देख पा रहे हैं. यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक प्रोफाइल भी सर्च कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें– Sahara Refund: सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा रिफंड? पोर्टल पर आवेदन किए महीनों हुए पर अब भी नहीं मिले

मार्च में भी हुआ था Twitter Down

ठीक इसी तरह मार्च के महीने में भी प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था. कई यूजर्स ने उस दौरान इसको लेकर शिकायत की थी कि वो लिंक ओपन नहीं कर पा रहे हैं और साथ फोटो-वीडियो नहीं शो हो रही थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top