All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब WhatsApp स्टेटस में दिखाई देंगे विज्ञापन, जानें कैसे होगा प्लेटफॉर्म के लिए मददगार

WhatsApp

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देनें के लिए आए दिन अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कि कंपनी ने हाल ही में एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है। ये नया फीचर कंपनी के लिए रेवेन्यू सोर्स की तरह काम करेगा।

ये भी पढ़ें–8वां वेतन आयोग: अगले साल मिलने जा रही है अच्छी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नजर आ रहा है बदला मूड

अब स्टेटस में दिखेंगे ऐडस

अब आप स्टेटस पर ऐड्स को देख सकते है। इसकी जानकारी तब मिली जब वॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथार्ट ने ब्राजीलियाई मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी मैसेजिंग सेवा पर ऐड्स शामिल करने की योजना को स्वीकार किया।

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि कंपनी यूजर्स के प्राइमरी चैट इनबॉक्स में विज्ञापन नहीं दिखाएगी। कैथकार्ट ने स्पष्ट किया कि चैनल और वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर पर ही विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें– Air India पर बड़ी कार्रवाई, लग गया 10 लाख का जुर्माना, जानें क्या है कारण?

ये भी पढ़ें– MCD कर्मचारियों के ल‍िए आई गुड न्‍यूज, दिवाली पर आज होगा बोनस का ऐलान

चैनल्स पर दिखेंगे ऐड्स

  • कैथकार्ट ने कहा कि अन्य जगहों पर जैसे-चैनल्स या स्टेटस पर भी विज्ञापन हो सकते हैं।
  • सीधी भाषा में कहें तो चैनल सब्सक्रिप्शन के लिए फीस ले सकते हैं। बता दें कि वे केवल उन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे जो एक्सेस के लिए पेमेंट करते हैं।
  • इस इंटरव्यू से यह तो क्लीयर हो गया है कि यह सभी अफवाहें सच हो सकती है।

ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले सरकार बांट रही ‘भारत आटा’, बाजार भाव से बहुत सस्ता, 10-30 किलो के पैकेट, जानिए कहां से खरीदें

  • इसके अलावा एक मेटा मे एक अधिकारी ने द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि वे अभी किसी भी देश में स्टेटस विज्ञापनों का परीक्षण नहीं कर रहे हैं।
  • पहले भी इस तरह की जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप विज्ञापनों के माध्यम से अपनी सेवा के लिए फी लेने की संभावना तलाश रहा था।
  • इंस्टाग्राम के अलावा अब वॉट्सऐप भी ऐड्स को पेश करेगा। बता दें कि 2012 में फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम के अधिग्रहण के बाद विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया था।
  • वॉट्सऐप के दुनिया भर में 2 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जिसे 2014 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा 19 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किए जानें के बाद से विज्ञापन मुक्त है। 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top