All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Cough Syrup को लेकर DCGI का बड़ा फैसला, 4 साल से छोटे बच्‍चों के लिए इस्‍तेमाल पर लगाया बैन

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 4 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए कफ सिरप के इस्‍तेमाल पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही DCGI ने दवाओं को लेबल किए जाने का भी आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें– सोशल मीडिया X का सर्वर हुआ क्रैश, भारत समेत इन देशों में यूजर्स को नहीं दिख रही टाइमलाइन

कफ सिरप को लेकर DCGI का बड़ा फैसला सामने आया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 4 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए कफ सिरप के इस्‍तेमाल पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही DCGI ने दवाओं को लेबल किए जाने का भी आदेश दिया है. बता दें कि भारत में बने कफ सीरप से दुनियाभर में 141 बच्‍चों की हुई मौत के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें– Weather Update Today: दिल्ली की ठंड ने शिमला को किया फेल, यूपी-बिहार और हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम, बर्फीली हवाओं ने बिगाड़ा खेल
 
DCGI ने 18 दिसंबर को सभी राज्यों को एक लेटर लिखा और इसमें दो दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर लेबलिंग करने की भी बात कही है. DCGI ने लेटर में कहा है कि ये पैकेजिंग पर लिखा जाए कि दवा में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन की कितनी-कितनी मात्रा का इस्‍तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब कांड: अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब, कहा- मैं हर समन मानने को तैयार, मगर…

इन दवाओं के कॉम्बिनेशन से तैयार सिरप या गोलियों का इस्तेमाल सामान्य सर्दी के इलाज के लिए किया जाता है. बता दें कि साल 2022 में गांबिया, उज्‍बेकिस्‍तान वगैरह में भारत में बने कफ सिरप से बच्‍चों की मौत के मामले सामने आए थे. साल 2022 में मेडन फार्मा के 4 सिरप से कथित रूप पर करीब 70 बच्चों की मौत का आरोप लगाया गया था. इन बच्‍चों में से ज्‍यादातर 5 साल से कम उम्र के थे. वहीं गांबिया सरकार ने जांच में पाया था कि भारतीय कंपनी के बनाए गए कफ सिरप से बच्‍चों की मौतें हुई हैं. उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया था कि भारत में बने कफ सिरप की वजह से उनके देश में 18 बच्चों की मौत हुई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top