All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NPS निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब UPI से सेकेंड्स में जमा कर सकेंगे अकाउंट में पैसा

रिटायरमेंट प्लान के लिए टॉप स्कीम में शामिल NPS (National Pension Scheme) में निवेश करना और आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें– Inspire Fixed Deposit: बस 500 दिन का निवेश और फायदा ही फायदा… गजब की है ये नई FD स्कीम

पेंशन रेगुलेटरी PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority of India) NPS को लगातार ज्यादा इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. अब निवेशकों के लिए अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डालना ज्यादा आसान हो गया है. दरअसल, PFRDA ने NPS कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए UPI QR Code की सुविधा शुरू कर दी है.

UPI QR Code के जरिए कर सकेंगे पेमेंट

पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने बुधवार को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के ग्राहकों को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) क्यूआर कोड के जरिये सीधे अपना अंशदान यानी कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करने की अनुमति दे दी. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद कॉन्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है, ताकि इसे एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए अधिक आसान और बेहतर बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें– स्मार्टफोन के लिए Credit Card की EMI वाला फंडा यूज करते हैं आप? चक्कर में ना पड़ें, इसमें फायदा नहीं छुपा है बड़ा नुकसान

योजना में निवेश करना आसान

बयान के मुताबिक, एनपीएस लंबे समय से उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय बचत का साधन रही है, जो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं. इसमें कहा गया कि पीएफआरडीए की यह पहल एनपीएस ग्राहकों को अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स पर नियंत्रण रखने और व्यवस्थित निवेश योजना से लाभ उठाने का अधिकार देती है. इस नयी व्यवस्था के तहत ग्राहक अपने अंशदान को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करेंगे.

NPS में पैसा डालने के और क्या तरीके हैं?

एनपीएस निवेशक योजना में पैसे डालने के लिए कई और तरीके उपलब्ध हैं. आप NPS की eNPS साइट पर जाकर ऑनलाइन अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डाल सकते हैं. इसके अलावा, आप NPS के मोबाइल ऐप के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. कॉन्ट्रिब्यूशन करते वक्त याद रखें कि डेबिट कार्ड से अधिकतम 2,000 रुपये कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन V/S क्रेडिट लाइन : क्‍या है दोनों में अंतर? आपके लिए किसे चुनना है सही?

टियर-1 अकाउंट के लिए मिनिमम 500 रुपये और टियर-2 अकाउंट के लिए 250 रुपये जमा किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top