All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आयकर विभाग के फिर हाथ लगा ‘खजाना’: 3 राज्यों से लगभग 600 करोड़ रुपए की नकदी और ज्वेलरी बरामद, खंडहर में छिपाकर रखा गया था कैश

black_money

आयकर विभाग को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक बार फिर बड़ी मात्रा में नकदी मिली है.

ये भी पढ़ें– Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, परेड की रिहर्सल शुरू, देखें VIDEO

Income Tax Department: आयकर विभाग ने बड़ा तलाशी अभियान चलाते हुए एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आयकर विभाग ने तीन राज्यों से 351 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. ये नकदी अघोषित आय का हिस्सा है. इतना ही नहीं आयकर विभाग ने 2.80 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब आभूषण भी जब्त किए हैं. आयकर विभाग को ये कामयाबी ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मिली है.

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार- ये अभियान ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में चलाया. देशी शराब, अनाज आधारित शराब के निर्माण और बिक्री, विदेशी शराब की बॉटलिंग, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान चलाने के व्यवसाय में लगे एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया. समूह का व्यवसाय रांची के एक परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है. समूह के परिवार के सदस्यों में से एक रांची में रहने वाला एक राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति भी है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-NCR सहित पंजाब-हरियाणा में बारिश! पहाड़ों पर भी बरसेंगे बादल

वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग द्वारा बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा और टिटलागढ़ और संबलपुर जिले के खेतराजपुर सहित ओडिशा के छोटे शहरों में छापेमारी हुई. हैरानी की ये बात ये रही कि यहां इतनी बड़ी मात्रा नकदी जीर्ण-शीर्ण खंडहर जैसी इमारतों, छिपे हुए कमरों में रखी गई थी, लेकिन आयकर विभाग ने इसका पता लगा ही लिया.

ये भी पढ़ें– मास्क लगाने का आ गया समय! आने वाली है कोरोना की नई लहर? जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

इन नोटों को गिनने में आयकर विभाग के अधिकारियों को काफी समय लग गया. कई मशीनों से नकदी को गिना गया. नकदी को एक रैक में रखा गया. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नकदी किसी सामान की तरह अलमारी में भरी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top