भारत में मौजूदा वक्त में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी को पेश कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ जगह ऐसी है, जहां आज भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें– Salary Calculation Formula: कहीं आपकी सैलरी भी कम तो नहीं? जानिए कितने साल में हो जानी चाहिए दोगुनी
ऐसे में गूगल की एक नई टेक्नोलॉजी काफी मददगार साबित होगी, जिसमें बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा। दरअसल गूगल की ओर से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम पेश किया जा रहा है। इसमें गगूल वॉलेट को वर्चुअल कार्ड पेमेंट से जोड़ा जाएगा।इस टेक्नोलॉजी में गूगल को एक बार इंटरनेट कनेक्शन की मौजूदगी में कार्ड कनेक्ट करना होगा।
इसके बाद बिना इंटरनेट पेमेंट किया जा सकेगा। कार्ड कनेक्ट होने के बाद आप सिंपल टैप और पेमेंट कर पाएंगे। यह एक बेहत आसान प्रक्रिया है।
ये भी पढ़ें– व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस से SBI में खाता खोलना या कंप्लेन करना बेहद आसान, 15 सेवाओं का ऐसे उठाएं फायदा
कैसे काम करेगा नया पेमेंट सिस्टम कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में कार्ड और बिना कार्ड फोन या फिर स्मार्टवॉट से पेमेंट किया जा सकेगा। जब आप Google वॉलेट खोलते हैं, तो एक डिफ़ॉल्ट वर्चुअल कार्ड दिखाई देता है। उस प्वाइंट पर फोन कार्ड डेटा को रीडर तक पहुंचाता है।
जब आपका एंड्रॉइड फोन NFC सिग्नल रीडर के पास पहुंचता है, जो पेमेंट हो जाता है। इसमें जब आप एक बार ऑफलाइन हो जाते हैं, तो आपका फोन बिना किसी समस्या के Google वॉलेट के NFC-संचारित कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट करता है। हालांकि अगर आप लंबे वक्त ऑफलाइन रहते हैं, तो पेमेंट में दिक्कत आएगी।
ये भी पढ़ें– इनकम टैक्स बचाने के लिए देते हैं रेंट रसीद, जमा करने से पहले एग्रीमेंट का भी जान लें नियम
नोट – ऑफलाइन पेमेंट के लिए Google को हर दो दिन में कम से कम एक बार इंटरनेट से कनेक्ट होना होगा, जिससे आप बिना किसी परेशानी के Google वॉलेट से ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे।