All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन बढ़कर बंद हुआ शेयर मार्केट, निवेशकों ने बनाए 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा

Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बढ़कर बंद हुए. शेयर मार्केट में तेजी मजबूत संकेतों की वजह से लगातार आ रही खरीदारी की वजह से देखी गई.

Share Market News: मिलेजुले संकेतों के बीच इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो समेत कई आईटी दिग्गजों की अगुवाई में शुक्रवार, 22 दिसंबर को फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगातार दूसरे सत्र में बढ़कर बंद हुए.

ये भी पढ़ें– IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल

इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, विप्रो और टीसीएस के शेयर टॉप आगे बढ़ने वाले शेयर थे.

मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमश: 0.74 फीसदी और 1.04 फीसदी की छलांग लगाई.

हालांकि, सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई. इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.2 फीसदी की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें– Ola Electric IPO: पैसा कमाने का बंपर मौका! टू-व्‍हीलर बनाने वाली कंपन‍ियों का 20 साल में पहला IPO

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 354.1 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग 356.7 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशक एक ही सत्र में लगभग 2.6 लाख करोड़ से अधिक बनाने में कामयाब हो गए.

गौरतलब है कि बुधवार को ऑल टाइम हाई बनाने के बाद शेयर मार्केट में आई बिकवाली ने सबको चौंका दिया था. मार्केट के कारोबारियों और निवेशकों को यह डर सताने लगा था कि मार्केट में कहीं कोरोना का खौफ तो नहीं सता रहा है. एक ही दिन में सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक टूट गया था और निफ्टी 21,500 के लेवल को तोड़कर नीचे चला गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे यह खौफ कम होता दिखने लगा है और शेयर मार्केट में फिर से रौनक लौटती हुई दिखाई दे रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top