UGC NET 2023 December Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट 2023 दिसंबर आंसर-की जल्द जारी करेगी। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट UGCNet.nta.ac.in पर आंसर-की डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Oil Import: तेल के बदले किसी भी देश ने नहीं लिए रुपये, डॉलर ही बना हुआ है किंग
हालांकि, एनटीए की तरफ से रिजल्ट घोषित करने की निर्धारित तारीख अभी नहीं बताई गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह आंसर-की जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, किसी भी प्रश्न ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकेंगे।
एनटीए की तरफ से यूजीसी नेट के उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा। जिसका सपोर्टिंग दस्तावेज अभ्यर्थी लगाएंगे। बिना सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने के बाद एनटीए की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट वेबसाइट पर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित किए जाने के बाद एनटीए की तरफ से लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें – Crude Oil Import: भारत के प्रयासों को नहीं मिली सफलता, रुपये में नहीं हो पा रहा कच्चे तेल के आयात का पेमेंट
आपको बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। एक एग्जाम दिसंबर में होता है। जबकि दूसरा एग्जाम जून-जुलाई में आयोजित किया जाता है।
यूजीसी नेट की परीक्षा में हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होती है जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं। वहीं, जेआरएफ होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर-की- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
– अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
– इसके बाद आंसर-की डाउनलोड करें।
– अब आंसर-की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।