All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata के इस शेयर ने चमकाई लोगों की किस्मत, पैसों की हो रही बारिश, 7 गुना बढ़ा स्टॉक

Tata Group Trent Share Price: पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 7 गुने से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों ने अगर 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उनका वो पैसा आज 7 लाख से भी ज्यादा होता. 

ये भी पढ़ें– NSE पर मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर की शानदार लिस्टिंग, 98% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर हुआ लिस्ट

Tata Group Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में वैसे तो कई कंपनियों के शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल किया है, लेकिन आज हम आपको टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों की किस्मत चमका दी है. पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 7 गुने से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों ने अगर 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उनका वो पैसा आज 7 लाख से भी ज्यादा होता. 

Tata Group के इस स्टॉक का नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd Share) है. इस शेयर ने इस साल भी निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न  दिया है. अगर किसी ने जनवरी 2023 में भी इस स्टॉक में अपना पैसा लगाया होता तो उसको दिसंबर तक 121.14 फीसदी का रिटर्न मिल गया होता. 

अच्छे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

ट्रेंट के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं, जिसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Christmas Holiday: शेयर बाजार में आज है छुट्टी? BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

सितंबर 2023 तिमाही के दौरान ट्रेंट के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 56 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

6 महीने में 69 फीसदी बढ़ा स्टॉक 

टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 69.25 फीसदी यानी 1,214.35 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, YTD समय की बात की जाए तो इस कंपनी का स्टॉक 121.14 फीसदी यानी 1,625.85 रुपये बढ़ गया है. जनवरी में इस शेयर की कीमत 1342 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, इस समय कंपनी का स्टॉक 2,968 पर ट्रेड कर रहा है. 

5 साल में 7 गुने से ज्यादा बढ़ा स्टॉक 

साल 2018 में इस कंपनी का स्टॉक 361.40 रुपये के लेवल पर था. 2018 से लेकर अब तक इस कंपनी ने निवेशकों 721.25 फीसदी यानी 2,606.60 रुपये का रिटर्न दिया है. अगर आपने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा 7 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया होता. आपके 1 लाख रुपये 5 साल में 7,21,000 से भी ज्यादा हो गए होते. 

ये भी पढ़ें– साल 2023 के अंतिम हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 6 नए IPO, 10 स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग

ट्रेंट लिमिटेड का क्या है कारोबार?

ट्रेंट लिमिटेड के बिजनेस की बात की जाए तो यह कंपनी इंडियन रिटेल का कारोबार करती है. ट्रेंट टाटा ग्रुप की मुंबई बेस्ड कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1998 में हुी थी. ट्रेंट इस समय बेस्टसाइड, लैंडमार्क, जूडियो के साथ ही रिटेल फैशन चेन के रूप में कारोबार कर रही है. 31 मार्च 2023 तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 90 शहरों में 214 वेस्टसाइड स्टोर और 119 शहरों में 352 जूडियो स्टोर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top