All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कुछ साल में आधी रह जाती है पैसों की कीमत, रूल 70 बदलेगा सोच

Money

नई दिल्‍ली. निवेश करने वाले सभी लोगों की एक ही मंशा होती है कि उनके पास इतना फंड इकट्ठा हो जाए कि बुढ़ापा आराम से कट जाए. इसी सोच के साथ ऐसे विकल्‍पों का चुनाव भी करते हैं जिनमें बंपर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद हो. लेकिन, इस पूरी प्‍लानिंग पर एक चीज पानी फेर देती है.

ये भी पढ़ेंSBI या पोस्‍ट ऑफिस में RD करें या SIP में करें निवेश, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न? जान लीजिए मुनाफे की बात

बिना इससे पार पाए निवेशकों के लिए अपने लक्ष्‍य और जरूरत को पूरा करना संभव नहीं होता है. आज जो फंड 1 करोड़ की वैल्‍यू दिखाता है, वही कुछ साल बाद 50 लाख का रह जाता है. आखिर इसका इतना ज्‍यादा क्‍यों पड़ता है और रूल 70 क्‍या है, जो आपकी इस कैलकुलेशन को समझना आसान बना देता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं महंगाई की. महंगाई ऐसी बला है, जो निवेशकों पर दोहरा वार करती है. एक तो हर प्रोडक्‍ट की वैल्‍यू बढ़ाकर समय के साथ उसी चीज को खरीदने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने पर विवश करती है. दूसरी ओर, आपके निवेश पर जो रिटर्न मिलता है उस पर भी महंगाई का दबाव दिखता है और नेट रिटर्न कम हो जाता है.

निवेश पर कैसे असर डालती है महंगाई मान लीजिए आपने कोई एफडी कराई जिस पर सालाना 7 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. एक निवेशक के तौर पर तो यही लगता है कि आप हर साल 7 फीसदी का रिटर्न प्राप्‍त कर रहे हैं, लेकिन इसी दौरान महंगाई की दर अगर 6 फीसदी है तो आपका नेट रिटर्न सिर्फ 1 फीसदी ही रह जाएगा.

ये भी पढ़ें– करदाता सावधान! इस बार ITR भरते समय पूछा जाएगा खास सवाल, जवाब देने पर ही ओपन होगा फॉर्म

बाकी 6 फीसदी रिटर्न महंगाई से हुए घाटे को पूरा करने में चला जाएगा.

क्‍या है रूल 70अब हम आपको रूल 70 के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से यह पता कर सकेंगे कि आपकी बचत का पैसा कितने साल में सिर्फ 50 फीसदी वैल्‍यू का रह जाएगा. मसलन, आपने 1 करोड़ रुपये का फंड अभी जुटाया है तो कितने समय बाद आप इन पैसों से सिर्फ 50 लाख की कीमत जितना ही सामान खरीद पाएंगे.

कैसे निकालेंगे अपने पैसों की वैल्‍यूदरअसल, रूल 70 का इस्‍तेमाल महंगाई दर के साथ किया जाता है और इससे पता चल जाता है कि आपका पैसा कितने साल में सिर्फ 50 फीसदी वैल्‍यू का रह जाएगा. मान लीजिए आपने 1 करोड़ का फंड जुटा लिया है और मौजूदा महंगाई दर 6 फीसदी सालाना है.

ये भी पढ़ें– Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

तो, आप 70 को 6 से भाग दीजिए और जो भी समय आए, उतने दिनों में आपके 1 करोड़ की वैल्‍यू सिर्फ 50 लाख के बराबर रह जाएगी. 70 को 6 से भाग देने पर 11.66 साल आ रहा है, जिसका मतलब है कि 11.66 साल में आपके पैसों की कीमत आधी रह जाएगी और किसी चीज की महंगाई यानी कीमत बढ़कर दोगुनी हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top