All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Kawasaki ने दिया नए साल का गिफ्ट! लॉन्च कर दी नई Ninja ZX-6R, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Kawasaki Ninja ZX-6R Launched in India: ये बाइक पहले भी भारतीय बाजार में मौजूद थी लेकिन अब कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है.

ये भी पढ़ें जल्द आ रही नई 2024 Mercedes-Benz GLS Facelift, इस तारीख को होगी लॉन्च

Kawasaki Ninja ZX-6R Launched in India: नए साल के मौके पर जापान की बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kawasaki ने एक और नई निंजा बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने नए साल के मौके पर अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया और Ninja ZX-6R के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में 11 लाख से ज्यादा कीमत के साथ इस बाइक को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि ये बाइक पहले भी भारतीय बाजार में मौजूद थी लेकिन अब कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. ये बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. कंपनी ने इस बाइक को 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को Lime Green और Metallic Graphite Gray कलर में पेश की है.

ये भी पढ़ें एक और Electric Scooter की एंट्री! शुरुआती कीमत- ₹1.40 लाख, OLA-Ather को ऐसे देगा टक्कर

Kawasaki Ninja ZX-6R में क्या है खास?

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक के स्टाइल को Ninja ZX-10R से लिया गया है. कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट और साइड में कुछ खास बदलाव किए हैं. इंजन कवर को ब्लैक कलर दिया गया है और LED टर्न हेडलाइट्स सिग्नल ने LED Lighting Package को पूरा किया है. 

नई बाइक में 4.3 इंच का TFT कलर इंस्ट्रूमेंट्स कलस्टर दिया है. साथ में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है. बाइक में 600 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इनलाइन इंजन मिलता है. बाइक में 4 इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें Sport, Road, Rain और Rider शामिल है. 

ये भी पढ़ेंचौंकना मत! मिल रही है 3 लाख में BMW, 8 सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की रफ्तार, माइलेज देगी 35 KMPL

Kawasaki Ninja ZX-6R में एडवांस टेक्नोलॉजी

एडवांस टेक्नोलॉजी के नाम पर कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी ने बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, supersport-grade ब्रेक मैनेजमेंट, क्विक शिफ्टर, फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट्स समेत कई नए फीचर्स मिले हैं. नई बाइक में कंपनी ने स्पोर्टी विंडस्क्रीन दी है, जो बाइक को स्पोर्ट्स लुक देती है. 

बदलाव की बात करें तो कंपनी ने नए हाइब्रिड प्रोजेक्टर/रिफलेक्टर हेडलाइट्स दी हैं. बाइक में 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है और कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया है. बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 11.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top