All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी आज से दक्षिण के दौरे पर, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल को मिलेगी, 19 हजार 850 करोड़ की सौगात

मंगलवार (2 जनवरी) से पीएम मोदी दक्षिणी राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप को 19 हजार की सौगात देंगे. इसी के साथ वे तिरुचिरापल्ली में नए एयरपोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ेंOnion Price: अब महंगी नहीं होगी प्‍याज, क‍िसानों की खुशी के ल‍िए सरकार हटाएगी न‍िर्यात पर लगी रोक!

PM Modi South Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलमाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पीएम मोदी का ये दौरा बीजेपी के लिए अहम है. 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी का उत्तर भारत में तो जोरदार प्रदर्शन रहा था, लेकिन दक्षिण के राज्यों में वो छाप नहीं छोड़ पाई थी. इस वजह से पीएम मोदी का ये दौरा अहम रहने वाला है.

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 41.4 किमी लंबे सलेम-मैग्नेसाइट जंक्शन-ओमालूर-मेट्टूर बांध खंड के दोहरीकरण सहित कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ के मुताबिक ये रेल परियोजनाएं माल ढुलाई और यात्रियों को ले जाने की रेल क्षमता में सुधार करने में मदद करेंगी और तमिलनाडु में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में योगदान देंगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री पांच सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें– GST Collection: साल के पहले दिन सरकार के लिए आई खुशखबरी, दिसंबर में 10 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन

परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-81 के त्रिची-कल्लागम खंड के लिए 39 किमी लंबी चार-लेन सड़क शामिल है. एनएच-81 का 60 किमी लंबा कल्लागम-मीनसुरुती खंड, NH-785 के चेट्टीकुलम-नाथम खंड के लिए 29 किमी लंबी चार-लेन सड़क, एनएच-536 के कराईकुडी-रामनाथपुरम खंड में ‘पेव्ड शोल्डर’ के साथ 80 किमी लंबी दो लेन और NH-179A सेलम-तिरुपत्तूर-वनियमबाड़ी रोड का 44 किमी लंबा चार-लेन खंड है.

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने अपने दक्षिण दौरे को लेकर ट्वीट कर के जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘अगले दो दिनों में मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. कार्यक्रमों की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी, जहां मैं भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा.

ये भी पढ़ें–  ITR Filing: आईटीआर फाइलिंग का टूटा रिकॉर्ड, 31 दिसंबर तक 8.18 करोड़ लोगों ने दाखिल की इनकम टैक्स रिटर्न

एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया जाएगा. इन कार्यों से कई लोगों को लाभ होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top