All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Kawasaki Z650 RS एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 6.79 लाख रुपए

कावासाकी ने भारतीय बाजार में नए Z650 RS 50 एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है। इस नए स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 6.79 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह भारत में पहले से ही मौजूद स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले में 5000 रुपए महंगा है। कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग भी शरू कर दी है। बुकिंग के बाद Z650 की डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

kawasaki z650 rs 50th anniversary edition launched in india  kawasaki  kawasaki india  z650 rs

कंपनी Z650 का नया कलर भी लेकर आई है जो कावासाकी Z1 मोटरसाइकिल की याद दिलाता है। इस नए कलर का नाम ‘फायरक्रैकर रेड’ रखा गया है, जो 80 के दशक में भी काफी लोकप्रिय रंग था। नए कलर के अलावा, बाइक में एक नया क्रोम ग्रैब रेल और गोल्डन रिम्स भी हैं जो इसके रेट्रो लुक को शानदार बनाते हैं।

इंजन, फीचर्स

नई Z650 में 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8000rpm पर 67.3bhp की टॉप पावर जनरेट करता है। इस एनिवर्सरी एडिशन में आपको इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गॉज, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top