All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Tatkal Ticket Rules : क्‍या तत्‍काल टिकट भी की जा सकती है कैंसिल? रिफंड मिलेगा या नहीं?

Ticket

Tatkal Ticket Cancelation- तत्काल वेटिंग टिकट को रेलवे ऑटोमेटिक कैंसिल कर देता है और यात्री को रिफंड दे देता है. कंफर्म तत्‍काल टिक को कैंसिल करने के नियम थोड़े अलग हैं.

ये भी पढ़ेंखो गया है पैन कार्ड, घर बैठे 10 मिनट में डाउनलोड करें e-PAN, नहीं लगेगा एक भी पैसा, जानिए प्रोसेस

नई दिल्ली. इमरजेंसी में रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कराने को रेलवे की तत्‍काल सेवा खूब काम आती है. यात्रीयात्रा से एक दिन पहले भी रेलवे की तत्‍काल (tatkal ticket) सुविधा का फायदा उठाकर टिकट ले सकते हैं. आमतौर पर तत्‍काल में कंफर्म टिकट मिल जाती है. हां, कई बार त्‍योहारों आदि के सीजन में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. बहुत से यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि तत्‍काल टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है या नहीं? अगर तत्‍काल टिकट कैंसिल कराई जाए तो रिफंड (Tatkal Ticket Cancel Refund) मिलेगा या नहीं.

तत्‍काल टिकट को भी अन्‍य टिकटों की तरह कैंसिल कराया जा सकता है. तत्‍काल टिकट कैंसिल करने के कुछ मामलों में रेलवे रिफंड देता है, जबकि कुछ में नहीं. यह टिकट कैंसिल कराए जाने के कारणों पर निर्भर करता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी यात्री ने तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कर ली है और किसी कारण से वह सफर नहीं करता है तो टिकट कैंसिल करने पर उसे रेलवे रिफंड (Ticket Cancel Refund) नहीं देगा.

इन परिस्थितियों में मिलेगा रिफंड

ये भी पढ़ें– एयरपोर्ट पहुंचे और कोहरे में लेट हो गई फ्लाइट, खाना-पीना और होटल सब फ्री मिलेगा, ऊपर से 4 गुना रिफंड भी

जिस रेलवे स्‍टेशन से ट्रेन बनकर चलती है, अगर वहां से तीन घंटे से ज्यादा लेट हो तो कंफर्म तत्‍काल टिकट को कैंसिल करवाकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है. इसके लिए यात्री को टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रसीद लेनी होगी. रकम वापस करते वक्त रेलवे सिर्फ क्लेरिकल चार्जेज काटता है. इसी तरह अगर अगर ट्रेन का रूट बदल दिया गया है और यात्री उस रूट से यात्रा नहीं करना चाहता तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड क्लेम किया जा सकता है.

तत्‍काल टिकट बुक होने के बाद रेलवे अगर यात्री को बुक की गई रिजर्वेशन क्लास में सीट उपलब्‍ध नहीं करा पाता है तो भी टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड क्लेम किया जा सकता है. इसी तरह रेलवे यात्री को रिजर्वेशन कैटेगरी से नीचे की कैटेगरी में सीट दे रहा हो और यात्री उस श्रेणी यात्रा न करना चाहता हो तो भी तत्‍काल टिकट कैंसिल करा रिफंड के लिए पैसेंजर क्लेम कर सकता है.

एक से अधिक व्यक्तियों के यात्रा करने के लिए जारी पार्टी तत्काल टिकट या पारिवारिक तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Full Refund) पर कुछ लोगों की टिकट कंफर्म हो गई है और कुछ की वेटिंग लिस्ट में हैं तो संभी यात्री टिकट कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड ले सकते हैं. लेकिन, टिकट को ट्रेन चलने के 6 घंटे पहले कैंसिल करना होगा.

ये भी पढ़ें– अब Online जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में बच्चे का नाम, आज ही जान लें पूरा प्रोसेस

वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर भी रिफंड
रेलवे की ओर से तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म न होने पर कैंसिल कर दिया जाता है. टिकट कैंसिल होने पर 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड कर दिया जाता है. इसमें भी पूरा पैसा वापस नहीं मिलता बल्कि बुकिंग चार्ज काटा जाता है. बुकिंग चार्ज टिकट मूल्‍य का करीब दस फीसदी होता है. ये ट्रेन और उसकी क्लास पर निर्भर करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top