बैंक ऑफ इंडिया ने सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च की है, जिसमें 175 दिनों के लिए 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गयी हैं.
Special Fixed Deposit: नए साल में बैंक एफडी कराने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया ने सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च की है. खास बात है कि इस एफडी पर बैंक 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है और ऑफर मौजूदा व नए ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:- SSY Interest Rate Hiked: सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने लगा ज्यादा ब्याज, निवेश शुरू करने का सही टाइम; जानें कैसे खुलेगा अकाउंट
बीओआई अबतक 174 दिन के लिए इतनी ही राशि जमा करने पर 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा था.
नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गयी है. बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी. स्पेशल एफडी स्कीम सीमित अवधि के लिए है.
0.50 से 0.65% अतिरिक्त ब्याज भी
बैंक ऑफ इंडिया 60 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 6 महीने और उससे अधिक, 3 वर्ष तक की अवधि के लिए उनकी रिटेल एफडी (2 करोड़ रुपये से कम) पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज देगा. दूसरी ओर, 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिक समान अवधि सीमा पर 0.65% का अतिरिक्त ब्याज पाने के पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें:- चैन से काटना है रिटायरमेंट तो यहां लगाएं पैसा, FD से दोगुना मिलेगा ब्याज
ये भी पढ़ें:- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी- DA के बाद 3% HRA बढ़ने का रास्ता साफ, सैलरी में आएगा तगड़ा उछाल
कैसे मिलेगा 7.19 रुपये ब्याज
अगर कोई व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया के इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में 2 करोड़ रुपये का निवेश करता है तो 175 दिनों में उसे ब्याज के तौर पर 7.19 लाख रुपये मिलेंगे. चूंकि योजना में 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है इसलिए 175 दिन में मैच्योरिटी होने पर कुल 2,7,19,178.08 रुपये मिलेंगे.
इस बीच, निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक ने ‘हैप्पी सेविंग्स अकाउंट’ की घोषणा की है. डीसीबी बैंक ने एक बयान में कहा कि इसके तहत खाताधारकों को देश के भीतर यूपीआई के जरिये लेन-देन करने पर ‘कैशबैक’ मिलेगा.