All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिवाली से पहले सस्‍ता घर खरीदने का मौका! बैंक ऑफ इंडिया ने घटाया होम लोन पर ब्‍याज, अब कितना देना होगा?

home_loan

सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सस्‍ता और आसान होम लोन उपलब्‍ध कराने के लिए स्‍टार स्‍कीम चलाई है. इसके तहत दूसरे बैंकों या वित्‍तीय संस्‍थानों के ग्राहकों को भी अपना होम लोन ट्रांसफर कराने की सुविधा दी जाएगी. बीओआई ने कहा कि दिसंबर तक लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्‍क में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंAlert! : केंद्रीय कर्मचारी हो जाएं सावधान, इन मामलों में दोषी मिले तो खत्म हो जाएगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी

नई दिल्‍ली. दिवाली-धनतेरस के शुभ मौके पर अगर आप भी अपना घर खरीदने की सोच रहे हैं तो बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बड़ा ऑफर दिया है. रेपो रेट और बढ़ती ब्‍याज दरों के बीच बीओआई ने होम लोन पर ब्‍याज दरों में कटौती कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने कहा है कि ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे दूसरे बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों के ग्राहकों को भी लोन ट्रांसफर का मौका मिलेगा.

बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, होम लोन पर शुरुआती ब्‍याज दर अब 8.30 फीसदी हो गई है, जो अन्‍य बैंकों के मुकाबले काफी कम है. इसका फायदा नया होम लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही दूसरे बैंकों से बीओआई में अपना लोन ट्रांसफर कराने वाले ग्राहकों को भी कम ब्‍याज दर का लाभ दिया जाएगा. बैंक की नई ब्‍याज दरें आज से ही लागू हो चुकी हैं.

बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि हमारे यहां लोन लेने वाले ग्राहकों को अन्‍य सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसमें ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी सहित अन्‍य ऑफर शामिल हैं. बैंक का कहना है कि होम लोन पर कम ब्‍याज दर, आसान लोन और टैक्‍स में छूट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि का इस्‍तेमाल कर सकेंगे और जितनी राशि वे निकालेंगे, उतने पर ही ब्‍याज का भुगतान करना होगा.

प्रोसेसिंग शुल्‍क भी माफ
बीओआई के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्‍क से भी छूट दी जाएगी. इस ऑफर का इस्‍तेमाल जमीन खरीदने, मकान बनवाने, मकान की मरम्‍मत कराने अथवा नया मकान या अपार्टमेंट खरीदने में किया जा सकता है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया फर्नीचर और टॉप अप के लिए भी लोन उपलब्‍ध कराता है. ग्राहक देश के किसी भी बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं, जहां आसान प्रोसेस के जरिये उन्‍हें राशि उपलब्‍ध कराई जाएगी.

कर्ज चुकाने के लिए लंबा समय
बैंक ने कहा है कि उसके ग्राहकों को होम लोन चुकाने के लिए 30 साल तक का लंबा समय दिया जाएगा. लोन टेन्‍योर के दौरान अगर कोई ग्राहक अपनी कर्ज चुकाने की क्षमता के अनुसार ईएमआई को घटाना या बढ़ाना चाहता है तो उसका भी विकल्‍प दिया जाएगा. अगर कोई ग्राहक अपने कर्ज का प्री-पेमेंट या पार्ट-पेमेंट करना चाहता है तो उस पर कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाएगा. ग्राहकों पर ब्‍याज की रकम कम रखने के लिए कर्ज पर ब्‍याज की गणना प्रतिदिन के हिसाब से की जाएगी.

ये भी पढ़ें – 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, टाटा मोटर्स इस योजना के तहत दे रही है नौकरी, जानिए पूरी डिटेल

घर बैठे ले सकते हैं जानकारी
बैंक ने कहा है कि स्‍टार होम लोन स्‍कीम के तहत ग्राहकों को जमीन या मकान खरीदने के लिए अधिकतम 5 करोड़ रुपये का लोन मुहैया कराया जाएगा. इसकी जानकारी ग्राहक घर बैठे भी ले सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें बस 8010968305 नंबर पर मिस्‍ड कॉल देना होगा. इसके अलावा <HL> लिखकर 7669300024 पर एसएमएस करने से भी होम लोन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top