All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया NCMC RuPay प्रीपेड कार्ड, जानें- क्या हैं इसके और बेनिफिट्स?

bank-of-baroda

NCMC RuPay Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने NCMC RuPay प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया है. कस्टमर और नॉन-कस्टमर दोनों ही बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांचेज से आसानी से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंVoter ID कार्ड में चढ़ गया है गलत नाम? अब कहीं जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन करेक्शन करें घर बैठे

NCMC RuPay Card: “वन नेशन, वन कार्ड” पहल के साथ मैच करते हुए, भारत के एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) RuPay रीलोडेबल प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया है. RuPay प्लैटिनम EMV चिप से लैस यह इनोवेटिव कार्ड कांटैक्टलेस और परेशानी मुक्त ट्रांजैक्शन डिजाइन किया गया है, जो सार्वजनिक परिवहन, एटीएम नकद निकासी और ऑनलाइन/ऑफ़लाइन पेमेंट जैसी अलग-अलग जरूरतों को को पूरा करता है.

NCMC RuPay प्लेटिनम कार्ड इंटरऑपरेबल और बहुद्देशीय है, जो यूजर्स को मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए भुगतान करने में सक्षम बनाता है, और निकट भविष्य में इसका विस्तार बसों, ट्रेनों, कैब, फ़ेरी, टोल और पार्किंग तक होने की उम्मीद है.

इसके अतिरिक्त, कार्ड का इस्तेमाल रोजमर्रा के लेनदेन के लिए किया जा सकता है, जिसमें एटीएम से नकद निकासी और पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) मशीनों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेमेंट शामिल है.

ये भी पढ़ें–  RBI Guidelines: बंद या इनएक्टिव पड़ा है आपका कोई बैंक अकाउंट तो आरबीआई से आया है ताजा अपडेट, जरूर जान लें फायदे की बात

कस्टमर और नॉन-कस्टमर दोनों ही बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांचेज से आसानी से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, और यह रीयल टाइम में इस्तेमाल के लिए तुरंत सक्रिय हो जाता है. कार्ड एनसीएमसी-स्पेशल टर्मिनलों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है.

यह किसी भी समय अधिकतम ऑनलाइन वॉलेट बैलेंस सीमा 1 लाख रुपये और अधिकतम ऑफ़लाइन वॉलेट बैलेंस सीमा 2,000 रुपये के साथ आता है.

कार्डधारक बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए एक डेडिकेटेड पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन वॉलेट में पैसे लोड या रीलोड कर सकते हैं. ऑफ़लाइन वॉलेट रीलोडिंग के लिए, ऐसे स्थानों पर नॉमिनेटेड एनसीएमसी टर्मिनल ऑपरेटर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमत में हल्की तेजी, गुजरात-पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल

NCMC RuPay रीलोडेबल प्रीपेड कार्ड सभी Ruरुपे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पीओएस टर्मिनल और एटीएम मशीनों पर व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के जरिए ट्रांजैक्शन सूचनाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में ट्रांसपैरेंसी और सेक्योरिटी सुनिश्चित होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top