DGCA notice Air India SpiceJet: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें– राम मंदिर-राम दरबार की छाप वाले सोने-चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांड, इस वजह से जमकर खरीदारी कर रहे लोग
DGCA notice Air India SpiceJet: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने विमान कंपनियों एयर इंडिया (Air India) और स्पाइसजेट (SpiceJet) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को दिल्ली जाने वाली करीब 500 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. DGCA ने स्पाइसजेट और एयर इंडिया को नोटिस जारी कर पूछा है कि खराब मौसम में इन एयरलाइंस ने CAT III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले पायलटों को रोस्टर में क्यों डाला.
ये भी पढ़ें– झारखंड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता सरसों तेल, लेकिन 85% लोगों को नहीं पता झांझ की मात्रा
क्यों जारी हुआ नोटिस
एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया और स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है. 24-25 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली 50 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया था. DGCA का कहना है कि CAT III मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले पायलटों को रोस्टर में रखने के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट को कारण ये बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें– IndiGo Airline News: फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, फ्यूल सरचार्ज हटाया; सस्ता होगा किराया