All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

राहत! कई घरेलू हवाई मार्गों पर विमान किराया घटा, आगे और भी कम होने की संभावना, DGCA ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किराए में 60 प्रतिशत तक की कमी की गई है और कुछ मार्गों पर किराए में और गिरावट होने की संभावना है.

नई दिल्ली.  दिल्ली-मुंबई समेत विभिन्न हवाई मार्गों पर किराया घटा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर किए गए विश्लेषण में यह जानकारी मिली है. हाल के वर्षों में कुछ विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये में भारी उछाल आया था. यह बदलाव मुख्य रूप से गो फर्स्ट का परिचालन निलंबित होने के बाद आया.

ये भी पढ़ें– RBI के सेविंग बॉन्ड पर निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा, एक जुलाई से बढ़ी ब्याज दर; जानिए कौन-कौन कर सकता है निवेश

डीजीसीए की यातायात निगरानी इकाई के आंकड़ों के अनुसार, 10 मार्गों में से दिल्ली-मुंबई मार्ग पर औसत हवाई किराये में 6 जून की तुलना में 29 जून को 74 प्रतिशत गिरावट आई है. इस दौरान दिल्ली-पुणे मार्ग पर हवाई किराये में 70 प्रतिशत, दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर 72 प्रतिशत और दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर 36 प्रतिशत गिरावट हुई है.

ये भी पढ़ें– GST Revenue: जून में जीएसटी संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुआ, 6 साल में चौथी बार हुई इतनी बढ़ोतरी

दिल्ली-मुंबई रुट्स पर किराया बढ़ा
हालांकि इस दौरान, कुछ मार्गों पर किराये में बढ़ोतरी भी हुई. मुंबई-दिल्ली और पुणे-दिल्ली मार्गों पर औसत किराया क्रमश: 23 प्रतिशत और 17 प्रतिशत बढ़ा है. इसी महीने कई मार्गों पर हवाई किराया बढ़ गया था, जिसके बाद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों से उचित कीमत सुनिश्चित करने के लिए प्रणाली स्थापित करने को कहा था.

ये भी पढ़ें– SBI में है अकाउंट तो इन सुविधाओं का जरूर उठाएं लाभ, जानें आपको क्या-क्या मिलता है फ्री?

एयर टिकट में और गिरावट होने की संभावना
भारत में हवाई किराया नियंत्रित नहीं है और व्यापक रूप से यह मांग-आपूर्ति की स्थिति पर निर्भर करता है. 12 जून को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किराए में 60 प्रतिशत तक की कमी की गई है और कुछ मार्गों पर किराए में और गिरावट होने की संभावना है, जहां किराए में वृद्धि देखी गई थी. वहीं, डीजीसीए भी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से एयरलाइंस के किरायों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर नागरिकों ने कई बार इस पर चिंता जाहिर की थी. सरकार और डीजीसीए ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विमानन कंपनियों से चर्चा की. भारत में जेट एयरवेज समेत कुछ एयर लाइन कंपनियों के ग्राउंडेड होने से चुनिंदा प्लेयर्स बचे हैं. इनमें इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया समेत कुछ एयरलाइन कंपनीज सेवाएं दे रही हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top