All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिर्फ दो मिनट में बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, जानें तरीका

PPF

Check Pf Balance Without UAN Number: क्या आप बिना UAN नंबर के पीएफ बैलेंस चेक करने का आसान तरीका जानते हैं? अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है, तो भी आप घर बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट या उमंग ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़ेंसस्ते ब्याज पर ₹10 लाख लोन, मोदी सरकार की स्कीम से हो रहा बड़ा मुनाफा

वहीं, अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं, तो जरूर आपका पीएफ अकाउंट होगा ही। लेकिन आप बिना UAN के साथ साथ ही अपने अकाउंट का UAN नंबर भी पता कर सकते हैं। असल में UAN का मतलब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। जैसे, बैंक से आपको एक अकाउंट नंबर मिलता है। वैसे ही पीएफ अकाउंट में भी एक नंबर मिलता है।

पीएफ अकाउंट को भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए शुरू किया है। ईपीएफओ का मकसद ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए सिक्योरिटी की सुविधा देना है। 

ईपीएफओ की वेबसाइट से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए

सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/) पर जाएं।

होमपेज पर “UAN/UAN Enrolment Number Not Known” लिंक पर क्लिक कर लें।

एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक कर लें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन में उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लें।

ये भी पढ़ें रेलवे का नया सुपर ऐप करेगा काम आसान, कंफर्म टिकट दिलाने में करेगा मदद

अब मोबाइल नंबर या ईमेल से ऐप में लॉग इन करें।

होमपेज पर “PF Enquiry” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां एक नया पेज खुलेगा। आपको अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

इसके अलावा आप ईपीएफओ के टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस पूछ सकते हैं या फिर 7738299899 नंबर पर SMS से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अकाउंट का UAN नंबर ऐसे पता कर सकते हैं

सबसे पहले गूगल पर Know your UAN सर्च करें।

इसके बाद सबसे ऊपर EPFO के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी जनरेट करने का विकल्प मिलेगा।

इसे भरने के बाद, अगले पेज पर आपको अपना नाम, आधार कार्ड और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।

अब आपको यहां पर आपको UAN दिखाई देगा।

बिना UAN नंबर के पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ध्यान देने वाली बातें

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें– गैस सिलेंडर भी होते है Expire, जानें कैसे चेक करें उसकी एक्सपायरी डेट

अगर आपका आधार कार्ड आधार से लिंक नहीं है, तो आप पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं।

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top