All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेलवे का नया सुपर ऐप करेगा काम आसान, कंफर्म टिकट दिलाने में करेगा मदद

IRCTC के बाद रेलवे अपने ऐप सिस्टम को एक बार फिर अपग्रेड करने जा रहा है। इस बार अपग्रेड से अलग रेलवे नया ऐप लेकर आ रही है।

ये भी पढ़ेंAI की पढ़ाई: नौकरी के साथ करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, करियर में मिलेंगे कई ऑप्शन

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नए ऐप की क्या जरूरत है तो चलिये इसके कुछ फीचर्स के बारे में आपको भी जानकारी देते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे का नया सुपर ऐप सभी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाएगा। जबकि पहले ये अलग-अलग ऐप्स पर मिल रही थीं।

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन-कौन सी सर्विसेज आपको मिलने वाली हैं। तो आप एक ही ऐप पर टिकटिंग, ट्रेन ट्रैकिंग कर सकेंगे। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) ने मंगलवार को इसके बारे में जानकारी दी। इसकी मदद से यूजर्स को काफी आसानी होगी। क्योंकि पहले कोई भी काम करने के लिए आपको अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करनी होती थीं। लेकिन अब एक ही ऐप पर सब मिलेगा।

ये भी पढ़ें– Voter ID कार्ड में चढ़ गया है गलत नाम? अब कहीं जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन करेक्शन करें घर बैठे

ऐप डेवलपमेंट तीन साल से चल रही ती और इसकी कोस्ट करीब 90 करोड़ रुपए है। इस ऐप को CRIS ने डेवलप किया है जो रेलवे मिनिस्ट्री के लिए IT सिस्टम को हैंडल करती है। अभी, सभी रेलवे ऐप्स में IRCTC Rail Connect सबसे पॉपुलर ऐप है जिसे 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है। Rail Madad, UTS, Satark, TMS-Nirikshan, IRCTC Air और PortRead भी रेलवे टिकट बुकिंग में यूज होने वाली ऐप्स हैं। अब इन सभी के लिए एक ही ऐप बना दी जाएगी।

पिछले महीनेकी शुरुआत में पता चला था कि भारतीय रेलवे ने 20 हजार FogPass डिवाइस लगाए थे। ट्रेन लेट और कोहरे से बचने के लिए इन्हें लगाया गया था।

ये भी पढ़ें–  बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया NCMC RuPay प्रीपेड कार्ड, जानें- क्या हैं इसके और बेनिफिट्स?

2018 में, Fog Pass को पोर्टेबल डिवाइस की तरह यूज किया जा रहा था। ये डिवाइस लोको-पायलट को घने कोहरे की स्थिति में नेविगेट करने में मदद कर रहा था। ये डिवाइस ऑन-बोर्ड रियल टाइम जानकारी देता है। इसके साथ ही ये ट्रेन की स्पीड को भी नियंत्रित करने में भी मदद करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top