All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

गैस सिलेंडर भी होते है Expire, जानें कैसे चेक करें उसकी एक्सपायरी डेट

Gas Cylinder Expiry Date: आप सभी के घर में रोजाना खाना बनता होगा. खाना बनाने के लिए घर में रसोई गैस का भी इस्तेमाल जरूर किया जाता होगा.

ये भी पढ़ेंकर्ज ही नहीं ये नौकरी लेने के लिए जरूरी होगा सिबिल स्कोर, खराब है तो ऐसे सुधारें

इसके लिए आप हर महीने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) भी खरीदते होंगे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि जो सिलेंडर आप हर महीने खरीदते हैं, उसकी भी एक Expiry Date होती है? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

इस वजह से होते हैं सिलेंडर ब्लास्ट

दरअसल, घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के सिलेंडर की भी एक एक्सपायरी डेट होती है. सिलेंडर के एक्सपायर हो जाने के बाद अगर उसमें एलपीजी गैस डाली जाए, तो वह गैस का दबाव सहन नहीं कर पाते हैं और इसी कारण उसमें गर्मी बढ़ने लगती है और सिलेंडर के आग के पास होने के कारण वे कई बार ब्लास्ट भी कर जाते हैं. हालांकि, बता दें कि सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसके ऊपर ही लिखी होती है, लेकिन अधिकतर ग्राहकों को इसके बारे में पता ही नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको इसके बारे में भी बताएंगे.

आखिर गैस सिलेंडर पर लिखे इन नंबर्स को समझें

ये भी पढ़ें रेलवे का नया सुपर ऐप करेगा काम आसान, कंफर्म टिकट दिलाने में करेगा मदद

आपने देखा होगा कि गैस सिलेंडर के ऊपर की ओर तीन पट्टियां बनी होती हैं, जिसमें से एक पर A-23, B-24 या फिर C-25 जैसे कुछ नंबर लिखे होते हैं. इन्ही नंबरों को देख कर आप सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को समझें.

ऐसे पता करें एक्सपायरी डेट 

1. अगर आपके सिलेंडर पर A लिखा है, तो आप समझ जाएं कि वह जनवरी से मार्च तक के महीने को दर्शा रहा है.

2. वहीं, अगर सिलेंडर पर B लिखा है, तो वह अप्रैल से जून तक के महीने को दर्शा रहा है.

3. इसी तरह अगर आपके सिलेंडर पर C लिखा हुआ है, तो वो जुलाई से सितंबर के महीने को दर्शा रहा है.

4. इसके अलावा आपके सिलेंडर पर D लिखा है, तो वो अक्टूबर से दिसंबर तक के महीने को दर्शा रहा है.

ये भी पढ़ें– कर्मचारियों के लिए हायर पेंशन ऑप्शन पर आया बड़ा अपडेट, EPFO ने दी राहत, जानिए क्या कहा

वहीं, अब आपने देखा होगा कि इन अल्फाबेट के आगे कुछ नंबर भी लिखे होते हैं. दरअसल, वो नंबर सिलेंडर के एक्सपायर होने वाले साल के बारे में बताते हैं. जैसे अगर आपके गैस सिलेंडर पर C-25 लिखा हुआ है, तो आप समझ जाएं कि आपका रसोई गैस सिलेंडर साल 2025 में जुलाई से सितंबर महीने के बीच में एक्सपायर होगा. ऐसे में अब आप शायद समझ ही गए होंगे कि आप कैसे अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं और किसी बड़े हादसे से बच सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top