All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Pension Scheme को लेकर आया EPFO का बड़ा अपडेट, पांच महीने के लिए बढ़ा दी ये इम्पॉर्टेंट डेडलाइन

EPFO

EPFO Higher Pension Scheme: इंप्लॉईज़ पेंशन स्कीम (EPS) के तहत रिटायरमेंट के समय EPFO से ज्यादा पेंशन पाने के लिए एक Higher Pension Scheme निकाली गई थी, जिसके तहत wage details आदि अपलोड करने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 थी.

ये भी पढ़ेंFD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Ministry of Labour & Employment ने बुधवार को बताया कि इस डेडलाइन को अब पांच महीने और आगे बढ़ा दिया गया है. इंप्लॉयर्स के पास उन इंप्लॉईज़ की wage details अपलोड करने का टाइम 31 मई, 2024 तक है जो स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं.

पहले भी बढ़ाई गई है डेडलाइन

सुप्रीम कोर्ट के 4 नवंबर, 2022 को दिए गए आदेश के बाद हायर पेंशन की इस स्कीम को 26.02.2023 को शुरू की गई थी, जो पहले केवल 3.05.2023 तक के लिए थी, हालांकि, पेंशनभोगियों और सदस्यों की मांग को देखते हुए, इसकी डेडलाइन को आगे खिसका कर 26.06.2023 तक कर दिया दिया गया. 

ये भी पढ़ें– सस्ते ब्याज पर ₹10 लाख लोन, मोदी सरकार की स्कीम से हो रहा बड़ा मुनाफा

इसके बाद भी इसे 15 दिन और आगे यानि कि 11.07.2023 तक बढ़ाया गया. इस वक्त तक EPFO के पास पेंशनभोगियों और सदस्यों की तरफ से कुल 17.59 लाख एप्लिकेशन प्राप्त हुए थे.

31 दिसंबर तक थी डीटेल्स अपलोड करने की डेडलाइन

एम्प्लॉयर्स और एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन की तरफ से EPFO से अनुरोध किया गया कि पेंशनभोगियों और सदस्यों के wage details को अपलोड करने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए. इसलिए पहले आगे खिसका कर 30 सितंबर, 2023 और फिर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें– Student Loan: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को मिलेगा 15 लाख का लोन, महज इतनी है ब्याज दर

अभी भी एम्प्लॉयर्स के पास करीब 3.6 लाख से अधिक एप्लिकेशन प्रोसेस होना बाकी हैं. इसे देखते हुए EPFO ने wage details को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 31 मई, 2024 तक का एक्स्ट्रा समय दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top