All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

bank of india

नई दिल्ली: फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार खुशियो की सौगात मिल रही है।

ये भी पढ़ेंStudent Loan: गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को मिलेगा 15 लाख का लोन, महज इतनी है ब्याज दर

पिछले दो वर्षों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद प्रमुख बैंक जहां 7% से 8% रेंज में FD ब्याज दर पेश कर रहे हैं, वहीं छोटे वित्त बैंकों ने 9.5% और उससे अधिक की दरों के साथ उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स ने मौजूदा ऊंची दरों को देखते हुए निवेशकों को सलाह दी है कि वे तुरंत निर्णय लें, क्योंकि मौजूदा हाई रेट्स पर ED करने का ऑप्शन धीरे-धीरे बंद हो सकता है।

BOI की सुपर स्पेशल स्कीम: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सुपर स्पेशल नाम से FD शुरू की है, जिस पर सालाना 7.50% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की FD पर है।

ये भी पढ़ें– सस्ते ब्याज पर ₹10 लाख लोन, मोदी सरकार की स्कीम से हो रहा बड़ा मुनाफा

FD करवाते वक्त इन बातों का रखें खयाल

टेन्योर सही चुनें: टेन्योर पर विचार करें, क्योंकि मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो जुर्माना देना पड़ेगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी।

सारा पैसा एक ही FD में न लगाएं: यदि आप FD में 10 लाख रुपये लगाने की सोच रहे है तो 1 लाख रुपये की 8 FD और 50 हजार की 4 FD कर सकते है। पैसों की जरूरत पर FD तोड़ सकते हैं।

FD पर टैक्स: छूट 5 साल की FD टैक्स सेविंग्स है। इसमें निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– सिर्फ दो मिनट में बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, जानें तरीका

रिवाइडज्ड FD रेट (%में)

बैंकFD रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा4.25-7.25
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया3.50-7.00
बैंक ऑफ इंडिया5.25-7.25
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00-7.25
पंजाब नैशनल बैंक3.50-7.00
कोटक महिंद्रा बैंक2.75-7.25
फेडरल बैंक3.00-7.50
DCB बैंक3.75-8.00
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top