अयोध्या आने वाले समय में रोजगार हब बनने वाला है. उद्घाटन से पहले ही बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लांट लगाने की तैयारी में है. अयोध्या तीर्थस्थल का केंद्र बनने वाला है. ऐसे में वहां के लोगों के लिए नए-नए रोजगार के अवसर खुलेंगे,
ये भी पढ़ें:- महादेव ऐप Scam में ED का बड़ा खुलासा, भूपेश बघेल को कैश देने जा रहा था आरोपी असीम दास
नई दिल्ली: अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है, पूरे भारत में राम मंदिर बनने को लेकर काफी जोश है. राम मंदिर बनने से केवल भक्तों का ही नहीं बल्कि कई लोगों को रोजगार मिला है और आने वाले समय में अयोध्या में कई बड़े-बड़े प्लान्ट भी लगने वाले हैं. जिससे वहां के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. राम मंदिर भव्यता को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां अयोध्या में आने की तैयारी में लग गई है. इन बड़ी कंपनियों में एफएमसीजी और हॉस्पिटलिटी कंपनियों को इसमें बड़ा मौका दिख रहा है. मंदिर बनने के बाद अयोध्या एक बिजनेस हब की तरह देखा जा रहा है.
अयोध्या एक फेमस तीर्थ स्थल के रूप में देखा जा रहा है. इसलिए यहां पर कई होटेल और उसके लिए व्यवस्था की जाएगी. राम मंदिर बनने का इंतजार केवल आज की जनरेशन को ही नहीं. बल्कि कई पीढियों को इस दिन का इंतजार था. आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन के लिए एक बड़े केंद्र के तौर पर देखा जा रहा है. इससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी. वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. एफएमसीजी कंपनियों और हॉस्पिटलिटी सेक्टर के लिए भी इस बदलाव में मौके बन रहे हैं. बड़े पैमाने पर अयोध्या में होटेल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- UPI पेमेंट पर भी देनी होगी फीस? NPCI के CEO ने बताया क्या चल रही है प्लानिंग
बिसलेरी से लेकर McD लगा रही प्लांट
ET की रिपोर्ट के अनुसार, FMCG और हॉस्पिटैलिटी की कंपनियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मिनरल वॉटर कंपनी बिस्लेरी इंटरनेशनल अयोध्या में नया प्लांट लगाने जा रही है. आने वाले समय में जब अयोध्या में में पयर्टक बढे़ंगे को सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्नैक्स, ग्रॉसरी आदि की डिमांड तेज हो सकती है.मैकडोनाल्ड और बर्गर सिंह अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर नया आउटलेट ओपन कर रही है.
बढ़ सकता है टूरिस्ट इनफ्लो
जानकारों का मानना है कि राम मंदिर के तैयार होने से अयोध्या में टूरिज्म में 8-10 गुने की वृद्धि हो सकती है. Oyo ने कहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन होने से पहले ही होटेलों की बुकिंग में 70 से 80 परसेंट तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- DU : परिवार की इनकम 4 लाख तो डीयू की फीस होगी माफ, BTech और LLB वालों को झटका
यूपी पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 में अयोध्या आने वाले टूरिस्ट की संख्या केवल 3.25 लाख थी जो, 2022 में 85 गुना बढ़कर 2.39 करोड़ हो गई है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मंदिर बन जाएगा तो आने वाले भक्तों की संख्या कितनी होगी.