All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vande Bharat Express: अमृतसर से दिल्‍ली के लिए पटरी पर दौड़ी वंदे भारत, 5:30 घंटे में पूरा करेगी सफर

VandeBharat

Vande Bharat Amritsar-Delhi Full Schedule: अमृतसर से पुरानी दिल्ली के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. ये ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी. यहां जानिए इसका पूरा शेड्यूल.

ये भी पढ़ें:- अयोध्या में लगने वाले बड़े-बड़े प्लांट, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लाखों लोगों के लिए रोजगार

Vande Bharat Amritsar-Delhi: दिल्‍ली से अमृतसर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आज 6 जनवरी से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 22488 अपने समय मुताबिक, छह जनवरी सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पटरी पर दौड़ गई है. 457 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ये ट्रेन यात्रियों को करीब 5:30 घंटे में पुरानी दिल्‍ली पहुंचाएगी. जबकि अमृतसर से दिल्‍ली तक पहुंचने के लिए शताब्‍दी 6 घंटे का समय लेती है और दूसरी ट्रेने 7 से 7:30 घंटे का समय लेती हैं. 8 कोच और 530 सीटों वाली ये सेमी हाईस्‍पीड वंदे भारत हफ्ते में छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. ये ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें:- महादेव ऐप Scam में ED का बड़ा खुलासा, भूपेश बघेल को कैश देने जा रहा था आरोपी असीम दास

क्‍या है ट्रेन की टाइमिंग

बता दें कि 30 दिसंबर को अमृतसर से दिल्ली के लिए ट्रायल बेस पर चलाया गया था. इस ट्रायल के सफल होने के बाद इसे 6 जनवरी से यात्रियों के लिए चलाने की घोषणा की गई थी.वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8.20 बजे अमृतसर से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसका 8.33/8.35 बजे ( 2 मिनट का) स्टॉपेज ब्यास, 9.12 से 9.14 बजे तक जालंधर कैंट, 9.24 से 9.26 बजे तक फगवाड़ा, 9.56 से 9.58 बजे लुधियाना, 11.14 से 11.16 बजे तक अंबाला कैंट जंक्शन पर ठहराव होगा. दोपहर डेढ़ बजे ट्रेन पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:- Demat Account: दिसंबर में बना रिकॉर्ड! सिर्फ एक महीने में खुल गए 41 लाख से अधिक डीमैट अकाउंट

वापसी की टाइमिंग

दिल्‍ली से अमृतसर आने के लिए यात्रियों को ये ट्रेन दोपहर बाद 3.15 बजे लेनी होगी. दिल्ली जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान करने के बाद ये ट्रेन शाम 5.25 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी. 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी और शाम 6.36 बजे लुधियाना, 7.08 बजे फागवाड़ा, शाम 7.20 बजे जालंधर कैंट और रात 8.45 बजे वापस अमृतसर पहुंचाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top