All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी के रोड शो से लेकर एयरपोर्ट के उद्घाटन तक… अयोध्या में आज क्या-क्या होगा, 10 पॉइंट में जानें सबकुछ

अयोध्या अब धार्मिक स्थल के रूप में ही नहीं, स्मार्ट सिटी के रूप में भी जाना जाने वाला है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या में आज यानी 30 दिसंबर को PM मोदी कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं. आज अयोध्या में क्या बड़ा होने वाला है 10 पॉइंटर्स में जानें…

ये भी पढ़ें– बेरोजगार होने जा रहे हैं 30 हजार लोग! कहीं आप पर तो नहीं गिरेगी गाज, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे, आ रहा बुरा दौर

PM Modi Visit In Ayodhya: अयोध्या अब धार्मिक स्थल के रूप में ही नहीं, स्मार्ट सिटी के रूप में भी जाना जाने वाला है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में आज यानी 30 दिसंबर को PM मोदी का राम नगरी में दौरा है. PM मोदी कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं. आज अयोध्या में क्या बड़ा होने वाला है 10 पॉइंटर्स में जानें…

PM मोदी आज अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे. राम नगरी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए PM मोदी 4600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आज 10:40 बजे अयोध्या नगरी पहुंचेंगे.

PM मोदी आज अयोध्या में तोहफों की बरसात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. PM मोदी लता मंगेशकर चौक से होकर राम पथ की ओर पहुंचेंगे.

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के लिए 15,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शहर में होंगे.

PM मोदी का 11 बजे धर्म पथ से रोड शो भी होगा. जहां-जहां से उनका रोड शो गुजरेगा वहां-वहां संत समाज और वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा करेंगे. इस रोड शो में शंख ध्वनि भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टो में डाला है पैसा तो अभी निकाल लो, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज पर गिरेगी भारत सरकार की गाज, पहुंचा नोटिस

PM मोदी आज महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह बहुमंजिला कार पार्किंग का उद्घाटन करेंगे. 6500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने के लिए सुसज्जित है. इसका रनवे 2,200 मीटर है, जो चार विमानों को पार्क करने की क्षमता रखता है

PM मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का भी उद्घाटन करेंगे. PM मोदी 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच दौड़ेंगी, वहीं 2 अमृत भारत ट्रेन अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच चलेगी.

दोपहर 1 बजे पीएम मोदी एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और फिर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे. जनसभा में ही वे एयरपोर्ट समेत 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

मंदिर तक पहुंच बढ़ाने के लिए, मोदी चार नई पुनर्विकसित सड़कों – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें– हाई प्रोफाइल मीटिंग, व्हाट्सऐप चैट और फेसटाइम कॉल…अरविंद केजरीवाल को घेरने की ED ने कैसे बनाई योजना?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले अयोध्या में तैयारियों का जायजा भी लिया.

सभी की निगाहें अयोध्या पर हैं क्योंकि राम मंदिर उद्घाटन से कुछ हफ्ते पहले पीएम मोदी का यह दौरा होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top