All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टाटा करने जा रही एक और धमाका! इस नई इलेक्ट्रिक कार के 7 खास फीचर्स चुरा लेंगे दिल, बुकिंग हुई शुरू

पंच ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी तरह से समर्पित एक्टि.ईवी (Acti. EV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच ईवी (Tata Punch EV) का खुलासा किया है और इसी महीने लॉन्च की तैयारी कर रही है. कंपनी पंच इलेक्ट्रिक (ईवी) को कुछ खास बनना चाहती है और इसलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कुछ हटके होंगे. टाटा पंच ईवी को इसके पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कई नए और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. टाटा मोटर्स ने पंच ईवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है जिसे 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाॅन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–   Affordable 7-Seater Cars: सस्ती 7-सीटर कार लेनी है? इन 4 में से कोई भी खरीद लें; जानें कीमत

पंच ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी तरह से समर्पित एक्टि.ईवी (Acti. EV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार में न केवल पेट्रोल के बदले इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिलेगा, बल्कि इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक और इसे चलाने का एक्सपीरियंस भी पूरी तरह से नया होगा. तो आइए जानते हैं पंच ईवी में मिलने वाले कुछ नए फीचर्स के बारे में.

प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप
पंच के रेगुलर वर्जन में केवल हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन टाटा ने खुलासा किया है कि पंच ईवी में मानक के रूप में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे. टाटा पंच ईवी का फ्रंट फेसिया काफी हद तक नेक्साॅन ईवी से मिलता जुलता है, जिसमें बोनट की पूरी चौड़ाई के साथ एलईडी डीआरएल पट्टी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें–   Toyota Hycross, Crysta और Hyryder हो गईं महंगी, 42 हजार तक बढ़ी कीमत

10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
टाटा ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी में नया, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है. यह अपडेटेड डैशबोर्ड का हिस्सा है और रेगुलर पंच की तुलना में पंच ईवी के केबिन अनुभव को बेहतर बनाता है. यहां तक कि यह आर्केड.ईवी (Arcade.ev) फीचर के साथ आता है जो कई ऐप्स प्रदान करता है जिनका उपयोग ईवी को चार्जिंग के लिए प्लग इन करते समय समय गुजारने के लिए किया जा सकता है. रेगुलर पंच की बात करें तो यह 7-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है.

6 एयरबैग
कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों में यूजर सेफ्टी को भी काफी महत्व दे रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, टाटा मोटर्स पंच ईवी को मानक के तौर पर 6 एयरबैग से लैस किया है. पंच ईवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मानक के तौर पर मिलेंगे.

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
टाटा की इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी में ग्राहकों को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट की भी सुविधा मिलेगी. पहले ये फीचर केवल प्रीमियम और महंगी गाड़ियों में आती थी लेकिन टाटा मोटर्स अपनी किफायत इलेक्ट्रिक एसयूवी में भी यह फीचर उपलब्ध कराएगी. बता दें कि यह फीचर कार के सिर्फ टॉप वेरिएंट तक ही सीमित रहेगा.

ये भी पढ़ें–   सिर्फ 6 लाख में SUV, लुक, फीचर्स और माइलेज में शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद, टीन का डब्बा नहीं फौलाद है ये कार

360-डिग्री कैमरा
प्रीमियम अनुभव के साथ-साथ सुरक्षा को पंच पेट्रोल वर्जन से एक स्तर ऊपर ले जाते हुए, टाटा पंच ईवी को 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. इस फीचर से कार को तंग जगहों में भी पार्क करने में कार चालक को मदद मिलेगी.

एयर प्योरिफायर
टाटा पंच ईवी बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर से लैस होगी. इसके सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम में लगा डिस्प्ले मौजूदा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को दर्शाता रहेगा. एयर प्यूरीफायर आपको अपने केबिन के साथ-साथ अपने आस-पास की हवा की गुणवत्ता को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करेगा.

वायरलेस फोन चार्जर
पंच के पेट्रोल मॉडल में कंपनी किसी भी तरह का वायरलेस फोन चार्जर नहीं देती है. हालांकि, पंच ईवी इस प्रीमियम फीचर से लैस होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top