All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

खुशखबरी ! आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Bike के बराबर है कीमत

electric_car

ऑटो डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल से अब इलेक्ट्रिक कारों पर लोगों का दिल आने लगा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने से लोग इन्हें खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा तो टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि अब सबसे सस्ती कार आ गई है। इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की कीमत दो लाख रुपए से भी कम है। आइए जानते हैं इस कार के बारें में…

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

ये भी पढ़ें– PM Kisan: किसानों के खातों में आए ₹8000, रुकी है किस्त तो फौरन करें यह काम

Yakuza EV ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार दी है। हरियाणा के सिरसा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी Yakuza ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma ला दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.70 लाख रुपए है। ये कार कई स्पोर्ट्स बाइक से भी सस्ती है।

ये भी पढ़ें– कम ब्याज दर में Post Office RD से ले सकते हैं लोन, जानें क्या हैं इसके नियम

Yakuza Karishma में क्या खास

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसका लुक और डिजाइन भी बेहद अट्रैक्टिव है। इस कार को LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो और बॉटल होल्डर्स जैसे जबरदस्त फीचर्स से लैस किया गया है। कार में सनरूफ का भी मजा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इस कार में आपको मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्‍या है फर्क? दोनों में से किसमें फायदा, क्‍या हैं रिस्‍क-जानें सब कुछ डिटेल में

Yakuza Karishma की रेंज

याकुजा इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah की बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को 50-60 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। कार 6-7 घंटे में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए टाइप 2 चार्जर दिया गया है।

Yakuza Karishma की बुकिंग

अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी नहीं शुरू की गई है। अगर आप भी इस कार को अपने घर लाना चाहते हैं तो याकुजा ईवी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top