All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिर्फ 6 लाख में SUV, लुक, फीचर्स और माइलेज में शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद, टीन का डब्बा नहीं फौलाद है ये कार

यह माइक्रो एसयूवी लुक, फीचर्स, माइलेज और कम बजट के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई. लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस कार की करीब 2 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.

Budget Friendly SUV: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का क्रेज बढ़ता जा रहा है लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग इन्हें लेने से पहले लोन और ईएमआई का गुणा-गणित लगाते हैं. आमतौर पर फुल साइज एसयूवी कारों की कीमत 10 लाख या उससे ऊपर से शुरू होती हैं. ऐसे में जिन लोगों का बजट 6 लाख तक होता है वे लोग एसयूवी खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. लेकिन, कार निर्माता कंपनी अब माइक्रो एसयूवी के जरिए लोगों का यह सपना पूरा कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंKawasaki ने दिया नए साल का गिफ्ट! लॉन्च कर दी नई Ninja ZX-6R, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

देश में लाखों परिवारों के लिए माइक्रो एसयूवी बजट फ्रेंडली कार बनती जा रही हैं. कम कीमत के साथ-साथ इनमे एक फुल साइज एसयूवी के सभी फीचर्स मिल जाते हैं. अगर आप भी 6 लाख के बजट में कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स चाहते हैं तो टाटा पंच (Tata Punch) घर लेकर आ सकते हैं.

वेरिएंट, कलर और प्राइस
बेहतर बिल्ड क्वालिटी के चलते टाटा पंच लोगों के बीच छोटी नेक्सॉन के तौर पर लोकप्रिय हो रही है. बोल्ड लुक्स के साथ इस माइक्रो एसयूवी रोड प्रेजेंस बेहद शानदार है. आइये जानते हैं टाटा पंच लुक्स, फीचर्स, बजट और माइलेज के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी के आगे कहां ठहरती है. टाटा पंच के बेस मॉडल की कीमत 6.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल का प्राइस 10.10 लाख रुपये तक जाता है. यह गाड़ी 33 अलग-अलग वेरिएंट और 9 कलर में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंचौंकना मत! मिल रही है 3 लाख में BMW, 8 सेकेंड में पकड़ती है 100 KMPH की रफ्तार, माइलेज देगी 35 KMPL

SUV under 600000, Tata Punch, Tata Punch price, Tata Punch in 6 lakh, Tata Punch mileage, tata Punch features, Is Tata Punch is good or bad, What is the exact on-road price of Tata Punch, colour options in Tata Punch, tata punch price in delhi-ncr

कम बजट में ढेर सारे फीचर्स
टाटा पंच में हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सिटी और ईको ड्राइव मोड, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं, सेफ्टी फीचर्स में 2 एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, चाइल्ड लॉक, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ेंएक और Electric Scooter की एंट्री! शुरुआती कीमत- ₹1.40 लाख, OLA-Ather को ऐसे देगा टक्कर

कितना माइलेज देती ये कार
टाटा पंच में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर रेवेट्रॉन इंजन मिलता है. इस कार को आप 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्‍शन के साथ चुन सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस इंजन के साथ टाटा पंच 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. वहीं, सीएनजी वर्जन होने पर माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top