Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today: आज यानी 8 दिसंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Federal Bank, Titan, Adani Wilmar, Marico, JSW Steel, Tata Steel, Godrej Industries, Macrotech Developers, SJVN, Kalyan Jewellers, Narayana Hrudayalaya, Godrej Consumer Products, Bajaj Auto, Dr Reddy’s जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने अपने ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं तो किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें– अब सस्ते में मिलेगा मैगी वाली कंपनी का शेयर, ये हैं देश के 5 सबसे महंगे स्टॉक्स
RIL
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक डाटा सेंटर खोलेगी.। रिलायंस ने पिछले साल जुलाई में एक मौजूदा संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने के लिए करीब 378 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका के रियल्टी एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी पहले से ही भागीदार थे. इन तीनों की इस उद्यम में 33-33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
Federal Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से वर्तमान प्रमुख श्याम श्रीनिवासन के पद छोड़ने के बाद लेंडर के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव के रूप में नियुक्ति के लिए कम से कम दो अधिकारियों के नामों की सिफारिश करने को कहा है. आरबीआई ने कहा कि श्रीनिवासन को 22 सितंबर को उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमडी और सीईओ के रूप में एक साल के विस्तार की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें– 700 करोड़ रुपये का आने जा रहा है IPO! कंपनी ने सेबी के पास किया अप्लाई
Titan
आभूषण और घड़ी निर्माता ने दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान, इसने विभिन्न क्षेत्रों में 90 स्टोर जोड़े, जिससे सग्रुप की रिटेल प्रेजेंस 2,949 स्टोर तक पहुंच गई. आभूषण डिविजन ने घरेलू बाजार में 21 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
Adani Wilmar
कंपनी का अनुमान है कि फेस्टिव सीजन और शादी के मौसम में बढ़ी मांग से कंपनी को ब्रैंडेड तेल और फूड सेगमेंट में फायदा हुआ और तिमाही के दौरान इसने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है.
Marico
Marico ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसके कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर कम सिंगल डिजिट में गिरावट आई, हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट लो डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. पैराशूट ऑयल के निर्माता ने यह भी कहा कि उसे दिसंबर तिमाही के लिए घरेलू वॉल्यूम में लो सिंगल डिजिट के उछाल की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: पैसों का कर लें बंदोबस्त, आ गई कमाई की बारी, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ
JSW Steel
सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील लिमिटेड को ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए राजनगर, ओडिशा में 2677.80 एकड़ वन भूमि का पोजेशन प्राप्त हुआ है. इस बीच, समूह के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने कहा कि उनकी कंपनी अगले कुछ साल में तमिलनाडु में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश को दोगुना करने की योजना बना रही है.
Tata Steel
कंपनी ने अपने Q3 बिजनेस अपडेट में बताया है कि भारत का स्टील उत्पादन सालाना 6% बढ़कर 5.32 मिलियन टन रहा है, डिलीवरी 10% बढ़कर 4.88 मिलियन टन रही है.
Godrej Industries
कंपनी के केमिकल विभाग ने अगले चार साल में 600 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.