All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

700 करोड़ रुपये का आने जा रहा है IPO! कंपनी ने सेबी के पास किया अप्लाई

MobiKwik IPO: पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने फिर से आईपीओ के लिए अप्लाई किया है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार मोबिक्विक के आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के लिए एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये तय की है। मोबिक्विक का आईपीओ पूरी तरफ से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें– अब सस्ते में मिलेगा मैगी वाली कंपनी का शेयर, ये हैं देश के 5 सबसे महंगे स्टॉक्स

किसके लिए कितना रिजर्व?

यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रोसेस के तहत तैयार किया गया है। इस वजह से क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के पास अधिकतम 75 प्रतिशत, नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। 

ये भी पढ़ें– 9 तारीख को खुलेगा साल का पहला IPO, कितना है प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत? जानिए

अगर बुक लीड मैनेजर ने प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 140 करोड़ रुपये के शेयर अलॉट करते हैं तो फ्रेश इश्यू का साइज घट जाएगा। 

इश्यू के पैसों में 250 करोड़ रुपये फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस, 135 करोड़ रुपये पेमेंट सर्विस बिजनेस और 135 करोड़ रुपये डाटा, एमएल एंड एआई के लिए प्रयोग किया जाएगा। वहीं, 70.28 करोड़ रुपये पेमेंट डिवाइस बिजनेस और जनरल कॉपरेट के लिए किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें– आ गया इस साल का पहला IPO, खुलने से पहले ही 60 रुपये का फायदा, इस तारीख से मिलेगा दांव लगाने मौका

30 सितंबर 2023 तक हर साल मोबिक्विक के पास 18.29 मिलियन यूजर्स हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवन्यू 539.47 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का घाटा 34.60 प्रतिशत घट गया है। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 9.48 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग प्रस्तावित है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top