All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Medi Assist IPO : इश्‍यू खुलने की नजदीक आई तारीख तो ठंडा हुआ ग्रे मार्केट का जोश, जानिए कितना गिरा GMP

IPO

Medi Assist IPO GMP- मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज इंश्‍योरेंस कंपनियों को एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस उपलब्‍ध कराती है. बाजार से 1172 करोड़ रुपये जुटाने को कंपनी आईपीओ ला रही है.

Upcoming IPO : मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का आईपीओ (Medi Assist Healthcare Services IPO) 15 जनवरी को खुलेगा. निवेशक इश्‍यू के शेयरों के लिए 17 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. 1172 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के खुलने से पहले कपंनी ने एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं, आईपीओ खुलने की तारीख नजदीक आने पर इस इश्‍यू के शेयरों की जीएमपी में गिरावट आई है. शुक्रवार को ग्रे मार्केट में मेडी असिस्‍ट आईपीओ के अनलिस्टिड शेयर 65 रुपये प्रीमियम (Medi Assist IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, 11 जनवरी को जीएमपी 85 रुपये थी.

ये भी पढ़ें– 11 जनवरी को ओपन होगा IPO, GMP ने काटा गदर, भाव 66 रुपये

यह इश्‍यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. यानी इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं होंगे, बल्कि 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर है. जिन एंकर निवेशकों ने मेडी असिस्‍ट आईपीओ में पैसे लगाए हैं उनमें नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सॉक्‍स, अशोक व्हाइटओक, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल और HSBC प्रमुख हैं. एंकर निवेशकों को 418 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें– Medi Assist IPO: अगले हफ्ते खुलेगा साल का दूसरा IPO, पैसा रखें तैयार; प्राइस बैंड – 397-418 रुपये

आईपीओ डिटेल
मेडी असिस्ट आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा आरक्षित है. 18 जनवरी को शेयर अलॉट किए जाएंगे, जबकि 22 जनवरी को कंपनी के शेयर स्‍टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हो सकते हैं. आईपीओ के एक लॉट में 35 इक्विटी शेयर हैं. इस तरह 1 लॉट के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम 14630 रुपये लगाने होंगे.

ये भी पढ़ें– Sensex Closing Bell : 1000 अंक चढ़कर रिकॉर्ड पर सेंसेक्‍स, निफ्टी भी 22 हजार के करीब, निवेशकों ने कितना कमाया

गिर गई जीएमपी
ग्रे मार्केट में मेडी असिस्‍ट आईपीओ के अब भी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन, जीएमपी में अब गिरावट आई है. 11 जनवरी को जहां ग्रे मार्केट प्राइस 85 रुपये था, वह शुक्रवार को गिरकर 65 रुपये हो गया. ग्रे मार्केट के हिसाब से तो अब भी निवेशकों को 15 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि, निवेशकों को यह बाद हमेशा याद रखनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि ग्रे मार्केट में अगर किसी आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उस इश्‍यू की लिस्टिंग भी बाजार में प्रीमियम पर हो. शेयर डिस्‍काउंट पर भी सूचीबद्ध हो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top