All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex Closing Bell : 1000 अंक चढ़कर रिकॉर्ड पर सेंसेक्‍स, निफ्टी भी 22 हजार के करीब, निवेशकों ने कितना कमाया

Stock market- सेंसेक्स की कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर ने लगभग आठ प्रतिशत की छलांग लगाई. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सकारात्मक नतीजों से इसके शेयर भी लगभग चार प्रतिशत तक उछल गए.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भी जबरदस्‍त तेजी रही. आईटी कंपनियों के शेयरों में आई तेज उछाल के कारण सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. कारोबार के कुछ अंतिम पलों में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 999.78 अंक उछलकर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक चढ़कर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्‍स 847 अंकों की बढत के साथ 72,568.45 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 247.35 अंकों की तेजी के साथ 21,894.55 के स्‍तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– नए साल का पहला IPO, दोपहर तक हुआ फुल सब्सक्राइब्ड; ग्रे मार्केट में कितना है प्रीमियम?

सेंसेक्स की कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर ने लगभग आठ प्रतिशत की छलांग लगाई. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सकारात्मक नतीजों से इसके शेयर भी लगभग चार प्रतिशत तक उछल गए. इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी उछाल दर्ज करने में सफल रहे. पिछले कारोबारी दिवस यानी गुरुवार को सेंसेक्स 63.47 अंक चढ़कर 71,721.18 और निफ्टी 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ था.

हर तरफ हरियाली
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में आज 0.28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं, बीएसई और स्मॉलकैप 0.42 फीसदी चढा. वहीं, सेक्टरोल इंडेक्स इंडेक्‍स की बात करें तो आईटी शेयरों का सूचकांक 5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी रियल्टी, ऑयल एंड गैस और एनर्जी इंडेक्स में आज 1 फीसदी की तेजी आई. दूसरी ओर फार्मा, ऑटो और पावर शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें– 11 जनवरी को ओपन होगा IPO, GMP ने काटा गदर, भाव 66 रुपये

सबसे ज्‍यादा उछलने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए. इंफोसिस (Infosys) का शेयर आज सबसे ज्‍यादा उछला. इसमें 7.98 फीसदी की तेजी रही. इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), विप्रो (Wipro) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी आई. यह तेजी 3.92 फीसदी से लेकर 4.84 फीसदी तक की रही.

ये भी पढ़ें– Medi Assist IPO: अगले हफ्ते खुलेगा साल का दूसरा IPO, पैसा रखें तैयार; प्राइस बैंड – 397-418 रुपये

₹2.97 लाख करोड़ रुपये बढी निवेशकों की संपत्ति
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज यानी 12 जनवरी को बढ़कर 373.44 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को यह 370.47 लाख करोड़ रुपये था. इस आज निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top