HDFC Bank Share Price- एचडीएफसी बैंक का शेयर कल 1,679.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज यह कमजोरी के साथ 1,570 रुपये पर खुला. खुलने के बाद यह एक बार 1,553 रुपये तक गिर गया.
ये भी पढ़ें– UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट
नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक का शेयर (HDFC Bank Share) आज औंधे मुंह गिरा है. कंपनी द्वारा तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के अगले ही दिन यानी आज एचडीएफसी का शेयर गिरावट के साथ खुला. दिन के 12 बजे एनएसई पर यह शेयर 6.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1564.10 रुपये (HDFC Bank Share Price) के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक के शेयर में गिरावट के पीछे अमेरिकी बाजार में एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में भारी गिरावट और बाजार के आशानुरुप नतीजे न आने का हाथ बताया जा रहा है.
एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी उछलकर 16,372 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसी तरह Q3 में लोन ग्रोथ 4.9 फीसदी रही. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम तीसरी तिमाही में 28,471 करोड़ रही. यह दूसरी तिमाही में 27,385 करोड़ रुपये रही थी. विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक तीसरी तिमाही के मार्जिन को लेकर चिंतित दिख रहे हैं, जो काफी हद तक सपाट रहा.
ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price: सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी उछली, हफ्ते के पहले दिन कैसा रहा हाल?
गिरावट से शुरू किया कारोबार
एचडीएफसी बैंक का शेयर कल 1,679.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज यह कमजोरी के साथ 1,570 रुपये पर खुला. खुलने के बाद यह एक बार 1,553 रुपये तक गिर गया. एचडीएफसी बैंक शेयर का 52-वीक लो 1,460.25 रुपये है और इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,757.50 रुपये है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी बैंक शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 2110 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कम टैक्स के कारण तीसरी तिमाही में मुनाफे में तिमाही आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि हुई. NII अनुमान के अनुरूप तिमाही दर तिमाही 4% ऊपर रही. मार्जिन उम्मीद के मुताबिक स्थिर रही है तो क्रेडिट लागत अनुमान से अधिक रही.
ये भी पढ़ें– WPI Inflation: रिटेल के बाद थोक महंगाई में भी बढ़त, दिसंबर में WPI 0.74 फीसदी बढ़ी
जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 2000 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर कोर PBT 4 फीसदी ऊपर रही जो कि अनुमान के अनुरूप रही. बैंक एसेट क्वालिटी स्थिर रही.
इन्होंने भी दी खरीदने की सलाह
एचएसबीसी ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. हालांकि, ब्रोकरेज शेयर का लक्ष्य 2080 रुपये से घटाकर 1,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक पर अपनी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर 1,950 रुपये का स्तर छू सकता है. ब्रोकरेज निर्मल बंग ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के नजरिए से एचडीएफसी बैंक का शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1,994 रुपये तय किया है.