All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

WPI Inflation: रिटेल के बाद थोक महंगाई में भी बढ़त, दिसंबर में WPI 0.74 फीसदी बढ़ी

WPI inflation सरकार ने दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर जारी कर दिया है। इस महीने भी महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है। इस बार दिसंबर महीने में महंगाई दर 0.74 फीसदी रहा है। वहीं नवंबर में महंगाई दर 0.26 फीसदी था। आइए जानते हैं कि दिसंबर के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है? पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें– Pulses Production India: ये मेहनती हाथ और मसूर की दाल!… दुनिया ने भारत के किसान बनाने वाले हैं रेकॉर्ड!

पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में महंगाई दर 0.74 फीसदी रहा। पिछले साल नंवबर में यह 0.26 प्रतिशत था। महंगाई दर में आई बढ़त की वजह खाद्य कीमतों में आई तेजी है।

ये भी पढ़ें–:229 साल तक नहीं मिटेगी गरीबी! 3 वर्ष में दुनिया के अमीरों की दौलत दोगुना बढ़ी, गरीब और बढ़े, जानिए क्यों?

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर 2023 में नकारात्मक में थी। वहीं, यह नवंबर में 0.26 प्रतिशत सकारात्मक हो गई।

आपको बता दें कि दिसंबर में फूड इन्फलेशन 9.38 फीसदी हो गई, जो कि नवंबर 2023 में 8.18 प्रतिशत थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा

पिछले साल दिसंबर 2023 में महंगाई में तेजी इसलिए आई क्योंकि खाद्य वस्तुओं, मशीनरी और उपकरण, अन्य विनिर्माण, अन्य परिवहन उपकरण और कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑप्टिकल उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि हुई।

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: एक्‍शन में RBI, एक बैंक का लाइसेंस रद्द, तीन पर पेनाल्‍टी; ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

ये चीज हो गई महंगी

दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.30 फीसदी रही, जबकि दालों की महंगाई दर 19.60 फीसदी रही। पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के लिए खुदरा या उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (सीपीआई) बढ़कर 4 महीने के उच्चतम 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें– Budget 2024: किसान और करदाता दोनों को मिलेगी राहत, आम आदमी के लिए क्या होगी सौगात? विशेषज्ञों ने जताई ये उम्मीद

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को स्थिर रखा और नवंबर और दिसंबर में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने के जोखिमों को चिह्नित किया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top