All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट

phonepe

UPI को लेकर कई नए नियम आ गए हैं। इसको लेकर PhonePe के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) राहुल चारी ने एक ब्लॉग लिखा है।

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price: सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी उछली, हफ्ते के पहले दिन कैसा रहा हाल?

नए UPI इनोवेशन को उन्होंने चैलेंज बताया है। बिना पेमेंट ऐप के ही अब सीधा पेमेंट भेजा जा सकता है। UPI Plugin या मर्चेंट SDK की मदद से ऑनलाइन मर्चेंट को वर्चुअल पेमेंट एंड्रेस ऐड करने का ऑप्शन दिया जाता है।

कैसे करेगा काम ?

अभी आप किसी ऐप से कुछ ऑर्डर करते हैं तो पेमेंट के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप यानी फोनपे, गूगल पे पर लेकर जाया जाता है। एक बार पेमेंट होने के बाद आप वापस उसी ऐप पर आते हैं। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिये आपने Swiggy से पेमेंट की है तो आपको पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe पर लेकर जाता है। पेमेंट होने के बाद आपको वापस Swiggy पर आना होता है। इसकी वजह से आपको कई फेलियर्स का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें– WPI Inflation: रिटेल के बाद थोक महंगाई में भी बढ़त, दिसंबर में WPI 0.74 फीसदी बढ़ी

अब UPI Plugin का मतलब है कि आपको पेमेंट के लिए किसी भी पेमेंट ऐप पर नहीं जाना होगा। यानी Swiggy से ऑर्डर करने पर आपकी पेमेंट सीधा Swiggy पर ही हो जाएगी। पेमेंट गेटवे और प्रोसेसिंग फर्म Paytm, Razorpay और Juspay की मदद से आसानी से पेमेंट हो जाएगी। क्योंकि यहां पर आपको SDK Enable करने का ऑप्शन दिया जाता है। इसकी मदद से UPI Success Rate भी 15 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि PhonePe की तरफ से राहुल चारी ने इस पर अलग कहा है। उनका कहना है कि UPI Plugin मॉडल कोई भी टेक्नीकल बेनिफिट नहीं देता है। इस फीचर के आने के बाद ये सीधा स्पॉन्सर बैंक के ऐप पर ट्रांसफर कर देता है। हालांकि इससे थोड़ी जटिलता भी होती है।

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट, हिमाचल में बढ़े दाम, देखें ताजा रेट

चारी का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ऐप्स और मर्चेंट इसमें बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। इससे PhonePe और Google Pay जैसे प्लेटफॉर्म्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अभी PhonePe का मार्केट में 47% और Google Pay का 33% मार्केट शेयर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top