All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Sahara Refund: सहारा के लाखों निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब तक इतने लोगों को वापस मिला पैसा, देखें डिटेल

नई दिल्ली: सहारा समूह के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल रहा है। सहारा निवेशकों को पैसा वापसी को लेकर गृहमंत्री मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है।

ये भी पढ़ेंHDFC बैंक का बुरा हाल, एक झटके में 100000 करोड़ रुपये साफ, जानिए कारण

अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि सहारा ने अब तक लगभग 2.5 लाख छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये (Sahara Refund) वापस कर दिए हैं। सहारा ग्रुप के पैसे देने के लिए जो काम शुरू हुआ था, उसी के जरिए पैसा रिफंड किया गया है। इसमें रिफंड के लिए करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

पिछले साल 2023 में 4 अगस्त को अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं को रिफंड की पहली किश्त जारी की थी। इस पहली किश्त में 112 लाभार्थियों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई थी।

इस दिन लॉन्च हुआ था पोर्टल

ये भी पढ़ें– UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल के जरिए सहारा समूह की चार सहकारी समितियों (सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी) के निवेशक अपने रिफंड के लिए दावे प्रस्तुत कर सकते थे।

कोर्ट ने दिया था निर्देश

29 मार्च, 2023 को अपने आदेश में, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सहारा समूह के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध बकाया के भुगतान के लिए “सहारा-सेबी रिफंड खाते” से 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस में ट्रांसफर किए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें– Microsoft का बड़ा धमाल! AI फीचर्स से लैस नया टूल किया जारी, चुटकियों में निपटेंगे ऑफिस के काम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही सहकारिता मंत्रालय ने पोर्टल विकसित किया है। इसके बाद सरकार की ओर से निवेशकों को पैसा वापसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top