All for Joomla All for Webmasters
समाचार

HDFC बैंक का बुरा हाल, एक झटके में 100000 करोड़ रुपये साफ, जानिए कारण

HDFC

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए बुधवार का दिन बेहद बुरा साबित हुआ. एक ओर जहां सेंसेक्स 1600 अंक तक टूटा, वहीं निफ्टी ने भी 450 अंकों से ज्यादा का गोता लगा दिया. मार्केट में आए इस भूचाल के बीच निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. सबसे ज्यादा नुकसान देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank को हुआ, क्योंकि बैंक ने तीन महीने में जितना कमाया उसका पांच गुना से ज्यादा एक झटके में साफ हो गया. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ेंMicrosoft का बड़ा धमाल! AI फीचर्स से लैस नया टूल किया जारी, चुटकियों में निपटेंगे ऑफिस के काम

1600 अंक से ज्यादा टूटा Sensex

सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार में मचे कोहराम (Share Market Crash) के बारे में तो बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.15 बजे पर गिरावट के साथ 71,988 के लेवल पर ओपन हुआ था और मार्केट क्लोज होने पर ये 1628.02 अंक या 2.23 फीसदी फिसलकर 71,500.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) इस समय तक 460.35 अंक की गिरावट के साथ 21,571.95 के लेवल पर क्लोज हुआ. Stock Market में आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों की 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति साफ हो गई. 

1528 रुपये के लो-लेवल पर बैंक के शेयर

मार्केट में दिनभर चले गिरावट के सिलसिले के बीच सबसे ज्यादा नुकसान HDFC Bank के निवेशकों को उठाना पड़ा है. दरअसल, कंपनी के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा फिसल गए. कारोबार के आखिरी घंटे में HDFC Bank Stock में तेज गिरावट दर्ज की गई और ये बीएसई पर 8.57 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 1535 रुपये के लेवल पर आ गया था.

ये भी पढ़ें– UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट

बता दें एचडीएफसी के शेयर ने पूरे दिन लाल निशान पर कारोबार किया. सुबह 9.15 बजे पर ये 1570 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और इसने 1528 रुपये के लो लेवल को छुआ. बैंक के शेयरों में आई इस गिरावट के चलते इसके निवेशकों (HDFC Bank Investors) को 100,000 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. 

जितना 3 महीने में कमाया, एक झटके में गंवाया

HDFC Bank Share में ये गिरावट इसलिए भी हैरान करने वाली है, क्योंकि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को ही कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जो कि बेहद शानदार रहे थे. HDFC Bank Q3 Results पर नजर डालें, तो दिसंबर तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस हिसाब से से तीन महीने में एचडीएफसी बैंक ने 16,372 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. जबकि, एक ही दिन के कारोबार में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (HDFC Bank MCap) 100,000 करोड़ रुपये घट गया. 

ये भी पढ़ें– आकाश में राज करने की तैयारी में अकासा, दिया एक साथ 150 महंगे वाले प्लेन खरीदने का ऑर्डर

घटकर यहां पर पहुंचा मार्केट कैप

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन बाजार बंद होनेपर 12,74,740.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को ये घटकर 11.68 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें तो कंपनी की वैल्यू एक दिन में ही 106740.22 करोड़ रुपये कम हो गई. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top